शिरूर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मतदान जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
पुणे: “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र के प्रति निष्ठावान होने के नाते, अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में चुनावों की पवित्रता को बनाए रखने और हर चुनाव को निडर होकर संपन्न कराने की प्रतिज्ञा करते हैं।” धर्म, जाति, जाति, समुदाय, भाषा के विचारों से प्रभावित नहीं हूं।” मैं बिना किसी प्रलोभन के आए या झुके मतदान करूंगा”, यह शपथ शिरूर के तलेगांव धमधेरे और वाघोली ग्राम पंचायत के आंगनवाड़ी सेवकों के साथ ग्रामीणों ने ली। विधानसभा क्षेत्र.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता दल की ओर से चुनाव निर्णय अधिकारी संगीता राजापुरकर के मार्गदर्शन में तलेगांव धमधेरे और वाघोली ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. स्वीप टीम के साथ तलेगांव मंडल अधिकारी, ग्राम राजस्व अधिकारी, पुलिस पाटिल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता उपस्थित थे। साथ ही इस मौके पर सरकारी व अर्धसरकारी तंत्र के प्रमुख पदाधिकारियों व विधानसभा क्षेत्र के महाविद्यालयों के प्राचार्यों से भी मतदान करने की अपील की गयी.
विधानसभा आम चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. तदनुसार, सभी पात्र मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर मतदान के अधिकार एवं उसके प्रयोग के कर्तव्य के बारे में मार्गदर्शन कर मतदान के महत्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मतदाताओं ने शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया.