विकेश कुमार पूर्वे की रिपोर्ट-
पिछले 3 सालों से लगातार बंद पड़ी सर्वजनिक नलकूप पुनः चालू कराने के मांग को लेकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
सीतामढी बिहार: रीगा प्रखंड के पोसुआ पटनिया पंचायत अंतर्गत खैरवा गांव के सर्वजनिक नलकूप पिछले 3 सालों से बंद पड़ी है जिससे किसानों को होती है काफी ज्यादा परेशानी किसान को अपनी फसल की पटोन करने के लिए महंगे रेट चुकाने पड़ते हैं इन दिनों डीजल के रेट बढ़ने से किसान को अपने खेत में पानी पटाने के लिए महंगे रेट चुकाने पड़ते हैं जिससे वह काफी ज्यादा परेशान है वर्तमान में इस गांव में किसानों के बीच तैयार है और हल्की बारिश हुई उसके बाद लोगों ने सोचा कि खेत का रोपनि कराया जाऐ चुकी यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है इसलिए आगात रोपनी होगी तो बाढ़ आने पर फसल को नुकसान होने की संभावना कम रहेगी लेकिन स्टेट बोर्डिंग खराब होने की वजह से उनको पानी नहीं मिल पा रहा है और प्राइवेट बोर्डिंग का चार्ज काफी महंगा है ग्रामीणों ने बताया कि हर साल इस बोर्डिंग के मेंटेनेंस में काफी ज्यादा रुपए के बिल बना कर अधिकारी लोग घपला कर जाते हैं लेकिन किसान को उसका फायदा नहीं पहुंचता है उनके खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाती है
साथ ही इस सर्वजनिक नलकूप के ऑपरेटर भी नहीं आते हैं ग्रामीणों ने बताया कि वह कभी नहीं आते हैं देखरेख करने
पुर्व में जब यह नल कुप चालू था तो काफी ज्यादा कम लागत में लोगों की खेत को पानी मिल जाती थी और समय पर लोग अपने फंसल को पानी पताते थे और अपनी फसल को समय पर लगाते थे
लेकिन यह नलकूप बंद होने की वजह से काफी ज्यादा परेशानी होती है लोग फसल को समय पर नहीं लगा पाते हैं भगवान भरोसे बीज तैयार होने के बावजूद भी बारिश पर निर्भर रहते हैं और वह बरसात के इंतजार करते हैं
इस संबंध में इस पंचायत के मुखिया बिजेंदर यादव जी से बात करने पर बताया गया कि प्रक्रिया चालू है जल्द ठीक कराया जाएगा विभाग की लापरवाही की वजह से थोड़ समय लग सकता है