पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित
सीतामढी बिहार: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया वही अनुमंडल एवं प्रखंड/अंचल स्तरीय पदाधिकारी द्वारा इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया गया। बैठक में बाढ़ के बारे में समीक्षा के क्रम में सभी अंचलों में जीआर अपडेशन तटबंध कटाव की स्थिति रेन कट की मरम्मती करने का निदेश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया, क्षतिग्रस्त सड़क को मोटर वाहन चलने लायक बनाने का निर्देश दिया गया। सभी अंचलों में पॉलिथीन सीटस की उपलब्धता, की जानकारी ली गयी, सभी अंचलों में पर्याप्त मात्रा में पॉलिथीन सीटस की उपलब्धता पाई गई। अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लगातार अपने क्षेत्रों में नजर बनाए रखेंगे वही नाव की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मानव क्षति को लेकर ससमय अनुदान देना सुनिश्चित करें। मानव एवं पशु के दवा की उपलब्धता के साथ मूलभूत सुविधाओं की भी व्यवस्था पर समीक्षा किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बाढ़ तैयारी को लेकर कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल को निदेश दिया कि तटबंधों के रख रखाव एवं मरम्मत हेतु बालू भरे बोरो की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। तटबन्धों की 24 घण्टे निगरानी हेतु जल निशरण के अभियंता को मानव बल प्रतिनियुक्ति करते हुए पेट्रोलिंग कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। ग्राम परिवहन योजना एवं अन्य योजनाओं से संबंधित समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता कृष्ण प्रशाद गुप्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, जिला परिवहन पदाधिकारी रविंद्र नाथ गुप्ता, ओएसडी प्रशांत कुमार जिला विकास प्रशाखा प्रभारी पदाधिकारी विजय कुमार पांडे, आपदा प्रभारी अविनाश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह के साथ सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।