शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-
गौशाला का मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष राय व जिला विकास अधिकारी दीन दयाल, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह के साथ औचक निरीक्षण किया
इटावा यूपी: जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा विकास खण्ड बसरेहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अमृत सरोवर अयारा और ग्राम परौली रमायन स्थित गौशाला का मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष राय व जिला विकास अधिकारी दीन दयाल, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह के साथ औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों से बात-चीत कर स्वास्थ्य केन्द्र में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जहाॅ मरीजों ने बताया कि उन्हे स्वास्थ्य केन्द्र की सभी व्यवस्थायें अच्छी प्राप्त हो रही है और उन्हे इलाज के लिए अब दर दर भटकना नही पडता है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने औषधि वितरण केन्द्र पर जाकर औषधियों के वितरण एवं रख रखव की जानकारी प्राप्त की साथ ही साथ स्वास्थ्य केन्द्र के अभिलेख यथा उपस्थिति पंजिका, रोगी पंजीकरण पंजिका, औषधि वितरण पंजिका आदि का भी अवलोकन किया गया।
उक्त के उपरान्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम पंचायत अयारा लुहिया में निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि इस सरोवर का निर्माण शासन के निर्देशों के क्रम में वर्षा के जल को संग्रहित कर भू गर्भ के जल स्तर का बढाने के लिए कराया गया है। तदोपरान्त उन्होनें ग्राम परौली रमायन स्थित गौशाला की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए गौशाला संचालक को निर्देशित किया कि गौशाला के सभी पशुओं का रोस्टर के अनुसार चिकित्सा परीक्षण कराया जाये और उन्हे खाने में भूसे के साथ ही साथ हरित चारे को भी दिया जाये।