शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-
जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा विकास खण्ड बसरेहर के उच्च प्राथमिक विद्यालय, कृपालपुर का आकस्मिक किया निरीक्षण
इटावा यूपी: जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा विकास खण्ड बसरेहर के उच्च प्राथमिक विद्यालय, कृपालपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा विद्यालय में संचालित समस्त शिक्षण कक्षों में स्वयं जाकर विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन को परखा गया और उनके द्वारा विद्यार्थियों को पठन पाठ्न के सम्बन्ध टिप्स दिये गये। उन्होनें विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए बने भोजन को भी चखकर गुणवत्ता को परखा। उन्होने विद्यालय के अभिलेखों यथा उपस्थिति पंजिका, पत्र व्यवहार पंजिका आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया साथ ही साथ विद्यालय के छात्रों को निःशुल्क पुस्तक, यूनीफार्म, जूते-मोजे वितरण की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता मानक के अनुरूप न पाये जाने पर सख्त लहजे में खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय, कृपालपुर को निर्देशित किया कि शिक्षा के स्तर में सुधार लाये और शिक्षा के स्तर का सुधार विद्यार्थियों में परिलक्षित भी होना चाहिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष राय, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र पटेल सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका व विद्यार्थी उपस्थित रहे।