सीतामढ़ी

डीएम ने केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर के छात्रों को किया पुरस्कृत

डीएम ने केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर के छात्रों को किया पुरस्कृत
खेल बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है:- उप विकास आयुक्त

बिहार: सीतामढ़ी- केन्द्रीय विद्यालय जवाहरनगर में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त सह नामित अध्यक्ष विनय कुमार, ओएसडी प्रशांत कुमार एवं देवेंद्र कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरसंड सहित सभी गणमान्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। जिलाधिकारी सह अध्यक्ष ने उन बच्चों को पुरस्कृत एवं उत्साहित करने हेतु भ्रमण किया, उन्होंने विद्यालय के भवन, ग्राउंड,पार्क,खेल मैदान का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। विद्यालय के बच्चे, केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 में प्रतिभागी बने थे ।इसमें 17 वर्ष से कम की बालिका प्रतिभागियों ने केन्द्रीय विद्यालय, बेली रोड, पटना को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त की थी ।यह केन्द्रीय विद्यालय जवाहरनगर ही नहीं अपितु क्षेत्रीय संभाग पटना के लिए भी गौरव का विषय है | विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया ।बच्चों ने अतिथियों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया जिसमे विद्यालय की छोटी बच्चीयो द्वारा आओ स्कूल चले हम गीत पर नृत्य कर शानदार प्रस्तुति दी गई । बच्चों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त सह नामित अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए कहा कि खेल भी आज पढ़ाई के समकक्ष महत्व रखता है खेल बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक दोनों रूपों में मजबूत बनाता है ।
जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए विद्यालय की समस्त क्रियाकलापों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी ।उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चाहे जो भी परिणाम हो परंतु मेरी दृष्टि में आप ही चैंपियन रहेंगे ।उन्होंने बच्चों को छात्रावास का लाभ उठाने के लिए उत्साहित किया।
आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य नरेश बाबू अग्रवाल ने अंग-वस्त्र तथा पुस्तक प्रदान कर किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक शिव चंद्र साहू, पी.जी.टी.(भौतिकी) ने किया। मंच का सफल संचालन पी.जी.टी. हिंदी मानस कुमार ने किया कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी बच्चे यथा अलीशा कौशर (कैप्टन), नीतम, दिलखुश, अनुप्रिया, गीतांजलि, स्नेहा, श्रेया, अदिति, साक्षी, रिया, सिद्धि, ईशा, मानसी, हर्षिता तथा रूपम सहित अन्य बच्चे तथा कार्यक्रम संबंधित सभी शिक्षक शिक्षिका एवं कर्मचारी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button