नगर परिषद नईगढ़ी का चुनाव परिणाम घोषित नईगढ़ी में भाजपा के 7 कांग्रेस के 2 तथा बसपा के 3, आप का एक तथा दो निर्दलीय पार्षद जीते
रीवा एमपी: नगर परिषद नईगढ़ी में सभी 15 वार्डों में प्रथम चरण में मतदान कराया गया था। मतगणना के बाद इनके चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी के 7, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 2, बहुजन समाज पार्टी के 3, आम आदमी पार्टी एक तथा दो निर्दलीय पार्षद विजयी घोषित हुये हैं। इस संबंध में एसडीएम मऊगंज एवं एपी द्विवेदी ने बताया कि नगर परिषद नईगढ़ी के वार्ड क्रमांक एक से श्रीमती विभा शर्मा भाजपा, वार्ड क्रमांक दो से गौरा देवी बसपा, वार्ड क्रमांक 3 से छविलाल प्रजापति आम आदमी पार्टी, वार्ड क्रमांक 4 से महेश प्रसाद बसपा विजेता घोषित किये गये हैं। वार्ड क्रमांक 5 से अजीता पटेल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 6 से प्रियंका सिंह निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 7 से रतनलाल मिश्रा भाजपा तथा वार्ड क्रमांक 8 से पूर्णिमा पिता शीतला बसपा विजेता घोषित हुई हैं।
नईगढ़ी के वार्ड क्रमांक 9 से नागिता गुप्ता भाजपा, वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती आरती हर्षवर्धन भाजपा, वार्ड क्रमांक 11 से नसीम अहमद खान भाजपा तथा वार्ड क्रमांक 12 से मिलादुन्निशा इरफान खान उर्फ रोशन कांग्रेस विजयी हुई हैं। वार्ड क्रमांक 13 से पुतरिया बसोर निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 14 से रामा कोल भाजपा तथा वार्ड क्रमांक 15 से समयलाल साकेत भाजपा विजेता घोषित किये गये हैं। विजेताओं को रिटर्निंग आफीसर ने प्रमाण पत्र प्रदान किये।