इटावा

सराय भूपत के गांव में डॉक्टरों की टीम द्वारा घर-घर दस्तक दी -सीएमओ डॉ महेश चन्द्रा

शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा की रिपोर्ट-

सराय भूपत के गांव में डॉक्टरों की टीम द्वारा घर-घर दस्तक दी -सीएमओ डॉ महेश चन्द्रा

इटावा यूपी: ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सराय भूपत के गांव में
डॉक्टरों की टीम द्वारा घर-घर दस्तक दी गई। डॉक्टरों की टीम ने घर-घर जाकर घर में पानी को इकट्ठा न करने की सलाह दी। डॉक्टरों की टीम ने घरों में जाकर कूलर, ड्रम, पानी की टंकी, घरों मे रखे गमलों को चेक किया। और साफ सफाई रखने की ग्रामीणों को सलाह दी।
डिप्टी सीएमओ डॉ. महेश चंद्रा ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। फाइलेरिया के लक्षण हाथ या पाँव की सूजन यानी हाथी पाँव है। किसी भी व्यक्ति के संक्रमण के बाद बीमारी होने में 5 से 15 वर्ष लग सकते हैं। फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। उन्होंने कहा कि घर-घर फाइलेरिया की दवा पहुंच रही है। आप लोग साल में एक बार फाइलेरिया की दवा जरूर खाएं और इस भयंकर बीमारी से बचे।

मच्छरों से बचाव के लिए नियमित्त मच्छरदानी का प्रयोग करें। मच्छर रूपी उपाय अपनाएं। दरवाजे व खिड़कियों पर जाली लगवाएं। पानी की टंकी पर ढक्कन लगाकर रखें। कूलर में साफ पानी रखें और हफ्ते मे एक दो बार सफाई जरुर करें। घर के आसपास गंदगी ना होने दें।और गंदा पानी जमा न होने दें। उन्होंने कहा इसी तरीके से हम लोगों को संक्रामक रोगों से भी बचाया जा सकता है। संक्रामक रोग से बचने के लिए नालियों की नियमित साफ सफाई करें। जानवर घर से दूर रखें। नियमित आस पास साफ सफाई करें। पीने के लिए इंडिया मार्का सरकारी हैण्डपम का प्रयोग करें। खाने से पहले साबुन से हाथ धोएं। कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि बुखार होने पर आप सभी लोग तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं।
सिर पर पानी की पट्टी रखें। बुखार के समय पानी एवं तरल पदार्थ जैसे नारियल पानी शिकंजी ताजे फलों का रस इत्यादि का सेवन करें व कमरे को ठंडा रखें तथा झोलाछाप चिकित्सकों से बचें। बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन ना करें।
इस दौरान मलेरिया अधिकारी नीरज दुवे,संगिनी कृष्णकांति आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button