शिविर में 238 वृद्ध नागरिकों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. शासन के निर्देशानुसार 70 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के व्यक्तियों का नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न स्थानों में शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सिविल लाइन स्थित अटल पार्क रीवा में 238 वृद्ध नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान योजना अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को पाँच लाख रुपए तक का नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है। शिविर के आयोजन में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अनुराग शर्मा, डॉ अमित तिवारी, एपीएम शंकर तिवारी, आयुष्मान मित्र जनमेजय तिवारी, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, डाटा एन्ट्री आपरेटर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।