जीविका एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में जीविका की भूमिका के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीपीएम जीविका के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 49 सीएलएफ कार्यरत है। लगभग 38000 समूह का निर्माण किया गया है। जिसके 45000 मेंबर है
सीतामढी बिहार: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा जीविका एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में जीविका की भूमिका के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीपीएम जीविका के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 49 सीएलएफ कार्यरत है। लगभग 38000 समूह का निर्माण किया गया है। जिसके 45000 मेंबर है जिनके द्वारा लगभग 35 हजार स्वंय सहायता समूह हैं जिसमे से 3500 सदस्यों द्वारा जीविकोपार्जन हेतु विभिन्न तरह के दुकानों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही डीपीएम जीविका को निर्देश दिया गया कि जीविका के द्वारा उत्पादित सामग्रियों के मार्केटिंग हेतु जिला स्तर पर एक दुकान का संचालन करें ताकि लोगों को जीविका द्वारा उत्पादित सामग्रियों की जानकारी हो सके। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में डीपीएम जीविका को निर्देश दिया गया कि आवास योजना के ऐसे लाभुक हो जो जीविका के सदस्य हैं एवं आवास पूर्ण करने में कठिनाई हो रही है उनको लोन देकर आवास पूर्ण करें। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, डीपीएम जीविका इंदु शेखर, आलोक कुमार एपीओ, एआईएमस ऋतुराज उपस्थित थे ।