सीतामढ़ी

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, के अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेडियम प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, के अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेडियम प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में स्टेडियम का रखरखाव एवं उससे संबंधित सभी विषयों पर समीक्षा की गई

सीतामढी बिहार: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, के अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेडियम प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में स्टेडियम का रखरखाव एवं उससे संबंधित सभी विषयों पर समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिले में खेल एवं अवसंरचना के विकास हेतु कई निर्णय लिये गये। इण्डोर स्टेडियम डुमरा में खिलाड़ियों की सुविधा हेतु टेबुल टेनिस , स्कुनर खेल की व्यवस्था के साथ-साथ एग्जास्ट फैन ( Exhaust fan ) लगाने का निर्णय लिया गया । ओपेन जिम का अधिष्ठापन माँ जानकी आउटडोर स्टेडियम के कॉर्नर में बने जगह पर यथाशीघ्र करने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया । आउटडोर स्टेडियम में हाई मास्क लाइट लगाने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्णय लिया गया । जिले में खेल को बढ़ावा देने हेतु सभी खेलों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता लगातार कराये जाने हेतु निर्णय लिया गया । सर्वप्रथम बैडमिंटन बालक / बालिका U – 14 / एवं U – 17 आयुवर्ग में संकुल स्तर से प्रखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 15 अगस्त से पूर्व किये जाने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी , को निदेशित किया गया । जिसका पर्यवेक्षण उप विकास आयुक्त सीतामढ़ी के द्वारा किया जायेगा । बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले माह सभी खेल प्रेमी , राष्ट्रीय खिलाड़ियों , खेल संघों के साथ खेल के विकास हेतु बैठक किया जायेगा। जीविका के माध्यम से इंडोर स्टेडियम में कैंटीन की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। इंडोर स्टेडियम में लगे उपस्करों को ठीक करने निदेश दिया गया। एक फिटनेस चैनल की प्रतिनियुक्ति हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय , उप विकास आयुक्त विनय कुमार , अनुमण्डल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर सुबोध कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी अवधेश प्रसाद, जिला उद्यान पदाधिकारी नीरज झा जिला नजारत उप समाहर्त्ता, आयुक्त नगर निगम मुमुक्षु कुमार चौधरी जिला योजना पदाधिकारी , कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के नोडल पदाधिकारी इती चतुर्वेदी, जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, ओएसडी प्रशांत कुमार , स्पोर्टस प्रमोटर श्याम किशोर प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button