प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद के समस्त कृषकों का ई०. के०वाई०सी०कराया जाना आवश्यक था इसके लिए भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के क्रम में दिनांक 31.07.2022 की अन्तिम तिथि निर्धारित की
इटावा यूपी: उप कृषि निदेशक आर०एन० सिंह ने बताया कि प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद के समस्त कृषकों का ई०. के०वाई०सी०कराया जाना आवश्यक था इसके लिए भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के क्रम में दिनांक 31.07.2022 की अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी थी। परन्तु जनपद मे अभी तक मात्र 162834 कृषकों का ही ई०-के०वाई०सी० कार्य पूर्ण कराया गया है। 81568 कृषकों की ई०-के०वाई०सी०की प्रक्रिया अवशेष है। भारत सरकार द्वारा ई०-के०वाई०सी० की अन्तिम तिथि निर्धारित करते हुए यह निर्देश दिया गया था कि 12वी किश्त का भुगतान केवल उन्ही कृषकों को की जायेगी जिनकी ई०-के०वाई०सी० की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उक्त विषय में शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में किसान भाइयों से अनुरोध है कि दिनांक 31.07.2022 तक अवशेष ई०-के०वाई०सी० पूर्ण करा ले अवशेष कृषकों की सूची दिनांक 31.07.2022 से पूर्व सभी ग्रामोें/पंचायतघरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर दी जायेगी। इन कृषकों को ई०-के०वाई०सी० कराये बिना 12वी किश्त का भुगतान नही हो सकेगा। अवशेष किसान 02.08.2022 तक ई०-के०वाई०सी० पूर्ण करा ले। अन्यथा किश्त नहीं मिलेगी और पूर्व में प्राप्त किश्तों की वसूली की जाएगी।