आगामी मुहर्रम पर्व एवं श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के अवसर पर विधि व्यवस्था से सबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की
सीतामढी बिहार: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आगामी मुहर्रम पर्व एवं श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के अवसर पर विधि व्यवस्था से सबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा बिहार द्वारा जिले के चिन्हित स्थानों को संवेदनशील दर्शाते हुए स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने हेतु प्राप्त सूची के अनुसार नगर थाना, पुनौरा, डुमरा, सोनबरसा, कन्हौली, बथनाहा, सहियारा, रीगा, मेजरगंज, सुप्पी, बैरगनिया, पुपरी, चोरौत, बाजपट्टी, नानपुर, सुरसंड, बेला, परिहार, बेलसंड रुनीसैदपुर, महिन्दवारा एवं परसौनी के सभी थानाध्यक्षों को पर्व के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया। संवदेनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों पर समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही अनुमंडलवार एवं थानावार निरोधात्मक कारवाई को लेकर 107 के तहत की गई कार्रवाई एवं नोटिस के संबंध में समीक्षा की गई तथा 110,116 एवं 144 केस के मामलों में आवश्यक निदेश दिये गये। सभी अति संवेदनशील स्थानों पर हुए शांति समिति की बैठक की जानकारी ली गई शेष बचे जगह पर जल्द ही शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया। डीजे पर पूरी सख्ती बरते जाने को लेकर सभी डीजे मालिको के साथ सभी थानाध्यक्ष से बैठक एवं बॉन्ड भरवाने को लेकर निदेशित किया गया था जिसकी समीक्षा की गई। साथ ही निर्देश दिया गया कि जुलूस का लाइसेंस देने से पहले रूट की जाँच करना सुनिश्चित करें। लाइसेंस लेने वाले का फोटो अनिवार्य करें। लाइसेंस में संधारित करें की जुलूस के दौरान किसी प्रकार का डीजे का इस्तेमाल या किसी प्रकार का हथियार का इस्तेमाल नही किया जायेगा। जुलूस के वेलिट्यर की सूची उपलब्ध कराएंगे। सभी जुलूस का समय सूची बनाना सुनिश्चित करें। साथ ही मद निषेद्य को लेकर छापेमारी कर सख्ती बरती जाये। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से विवादित एवं सेंसटिव स्थलो के बारे में फीडबैक लिया गया। एवं निदेश दिया गया कि विवादित स्थलों पर दोनों समुदायों के लोगो के साथ बैठक करें। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, अपर समाहर्ता मनीष कुमार शर्मा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, जिला परिवहन पदाधिकारी रवीन्द्र नाथ गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड शिवानी शुभम, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ओएसडी प्रशांत कुमार, सभी प्रखण्ड नोडल पदाधिकारी, के साथ सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष उपस्थित थे ।