इटावा

माॅर्डन तहसील में 51 हजार तिरंगे फहराने का लक्ष्य:-नम्रता सिंह

शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट-

51 हजार तिरंगे फहराने का लक्ष्य माॅर्डन तहसील कार्यालय जसवन्तनगर:-नम्रता सिंह

इटावा यूपी: माॅर्डन तहसील कार्यालय जसवन्तनगर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत नगर- गांव, हर घर, दफ्तर, संस्थान व प्रतिष्ठानों पर 51 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराए जायेंगे।
मॉडर्न तहसील कार्यालय जसवन्तनगर की उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि हर घर तिरंगा बांटा जाएगा। नगरपालिका 9 हजार झंडे नगर वासियों में घर- घर बांटेंगे। इसके अलावा गांवों में प्रधान, लेखपाल, सेक्रेटरी, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री झंडे लोगों के घरों तक पहुंचाएंगी। उन्होंने बताया कि लोग 17 के बाद भी चाहें तो झंडा फहराए रख सकते हैं। सरकारी दफ्तरों पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराने की बाध्यता होगी। घरों और प्रतिष्ठानों में 24 घंटे फहर सकते हैं वशर्ते रात में झंडा अंधेरे में न रहे।
उन्होंने बताया कि लोग व्यक्तिगत रूप से खरीदकर भी झंडा फहरा सकते हैं। कोई संस्था यदि झंडे उपलब्ध कराना चाहे तो उपलब्ध करा सकती है। उन्होंने बताया कि एक या अनेक झंडे भी कोई अपने यहां लगा सकता है। इसके अलावा जसवंतनगर में भी वोटर आई.डी से आधार कार्ड को लिंक करने का काम पहली अगस्त से शुरू हो रहा है। यह काम तीन सप्ताह तक चलेगा।
एसडीएम ने यह भी बताया है कि आपके इलाके का बीएलओ यह काम करेगा और आपका आधार कार्ड लेकर उसका नंबर और वोटर आई डी का डिटेल अपने पास दर्ज करेगा और मोबाइल में फीड करेगा। बीएलओ तीन रविवारों को अपने बूथ पर भी उपलब्ध रहकर भी आपका डाटा फीड करेंगे।उस तहसीलदार यदुवीर सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button