पूर्व सैनिक सेवा संघ का गठन
सीतामढी बिहार: आज पूर्व सैनिक संगठनों के अलग-अलग जिला इकाई के साथ-साथ बिहार प्रदेश के तमाम पूर्व सैनिक की बैठक मुजफ्फरपुर स्थित फ्रेश नीड रेस्टोरेंट गोबरसही सम्पन्न हुई। प्रदेश के तमाम पूर्व सैनिकों ने पूर्व सैनिकों के हित में, एक बेहतर समन्वय और पारदर्शी, गैर राजनीतिक संगठनात्मक कार्य प्रणाली के तहत पूर्व सैनिकों तथा समाज को शक्ति देने के लिए ‘पूर्व सैनिक सेवा संघ’ का गठन किया। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कर्नल इशरत नवी प्रदेश अध्यक्ष कमांडो राकेश रंजन प्रदेश महासचिव वेटरन हरेश पांडे को चुना गया। तथा एक प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया जो बहुत जल्द जिला इकाई का गठन करेगा और तत्पश्चात जिला अध्यक्ष द्वारा प्रखंड व पंचायत स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। आज के कार्यक्रम में शामिल होने वालों में 2 बिहार एनसीसी के वर्तमान कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल कुमार सिंह, कर्नल बजरंग बिहारी सिंह, तथा बिहार के ज्यादातर जिले मोतिहारी सीवान छपरा गोपालगंज बेतिया बेगूसराय सुपौल अररिया किशनगंज सहरसा मधेपुरा दरभंगा समस्तिपुर मधुबनी अरवल औरंगाबाद मुजफ्फरपुर सीतामढी़ अरेराज पटना शिवहर जहानाबाद में संचालित संघ संगठनों के सक्रिय सदस्य एवं उपस्थित पदाधिकारियों के सुझाव के उपरांत उक्त निर्णय लिया गया।बिहार के सभी पूर्व सैनिकों को एक साथ इक्कठा करना है अब अपने हक को छीन कर लेंगे अब याचना नहीं रण होगा। उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने एक मत से हर संभव सहयोग एवं समर्थन करने का आश्वासन दिया। और आज के लिए गए तमाम निर्णयों को तथा गठित कार्यकारिणी द्वारा भविष्य में लिए जाने वाले तमाम निर्णय पर अपनी सहमति जताई।और विश्वास जताया कि संगठन निश्चित रूप से पूर्व सैनिकों एवं समाज के हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी मजबूती से निभाएगा। इस आयोजन के ब्यवस्थापक पूर्व नौसैनिक कुमार मदन थे। इस महासभा में सीतामढ़ी जिला से पूर्व सैनिक अनिल कुमार, सुबेदार लक्ष्मी प्रसाद, राम इकबाल भगत, विरेंद्र यादव, चंदेश्वर सिंह, रामानंद, विनय कुमार सिंह, सुवोध कुमार सिंह, संजय यादव, समेत सैकड़ों की संख्या में अन्य जिला से लोग उपस्थित थे।