यह सीट जीतकर भी हार गई सपा! BJP अपने प्रत्याशी से बोली- हारने के बाद भी आप ही विधायक, नहीं चला अखिलेश का जादू
UP Upchunav 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार शाम को सामने आए. जिनमें से 7 पर एनडीए और दो पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की,
मैनपुरी विशाल समाचार संवाददाता:उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी एक सीट पर जीतकर भी हार गई. करहल विधानसभा सीट उपचुनाव की सभी 9 सीट में से सबसे हॉट सीट थी. सबकी नजर इस सीट पर थी. क्योंकि ये सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ है. यहीं से पिछली बार अखिलेश यादव विधायक चुने गए थे. 2022 विधानसभा चुनाव में करहल सीट से अखिलेश यादव 67 हजार से ज्यादा वोटों से जीते थे लेकिन, इस बार भतीजे तेज प्रताप की जीत का मार्जिन बहुत कम रहा है. यहां अखिलेश यादव का जादू कम होता दिखाई दिया.
अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद करहल सीट से इस बार के चुनाव में अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप चुनावी मैदान में थे. तेज प्रताप यादव का जीत का मार्जिन 20 हजार से कम है. पिछली बार के चुनाव के मार्जिन से बहुत कम. बीजेपी के नेता दावा ठोंक रहे हैं कि अगली बार अखिलेश यादव का गढ़ करहल भी फतह कर लेंगे. करहल से बीजेपी ने चुनावी मैदान में अनुजेश यादव को उतारा था.
आपको बता दें कि करहल के नतीजे सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने करहल से भाजपा उम्मीदवार अनुजेश प्रताप को फोन कर उनके प्रदर्शन की सराहना कर उत्साह बढ़ाया. कहा कि आप भले ही थोड़े अंतर से हार गये, लेकिन भाजपा के लिए आप ही करहल से विधायक हैं. क्षेत्र में विधायक की तरह की काम कीजिए लोगों के बीच जाइए और उनके काम कीजिए.