
सीएम हेल्पलाइन में जिले पंचायत प्रथम स्थान पर
रीवा एमपी: जुलाई माह में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो के निराकरण में जिला पंचायत रीवा को प्रदेश में पुन: प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले कई महीनों से जिला पंचायत लगातार प्रदेश में प्रथम स्थान पर बनी हुई है। जिला पंचायत में जुलाई माह में 1486 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें संतुष्टि के साथ निराकरण में 60 से 50.71 वेटेज नंबर मिले। जिला पंचायत का कुल वेटेज स्कोर 89.28 रहा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने इस सफलता के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा ग्रामीण विकास विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है।