राजकीय बालिका इंटर कालेज का जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने औचक निरीक्षण कर प्रधानाचार्या को आवश्यक दिशानिर्देश दिए ,शिक्षिका द्वारा अनाधिकृत पुस्तक से पढ़ाने को लेकर उन्होंने हिदायत देकर समय रहते सुधार करने की सलाह देते हुए कहा कि सुधार न होने पर कड़ी सजा के लिए तैयार
शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट:-
इटावा/ यूपी: नगर क्षेत्र में स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज का जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने औचक निरीक्षण कर प्रधानाचार्या को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। डीआईओएस ने कालेज में अधिकांश कक्षाओं में स्वयं जाकर शैक्षिक गतिविधि के मामले में शिक्षक शिक्षिकाओं समेत छात्राओं से जानकारी ली। एक शिक्षिका द्वारा अनाधिकृत पुस्तक से पढ़ाने को लेकर उन्होंने हिदायत देकर समय रहते सुधार करने की सलाह देते हुए कहा कि सुधार न होने पर कड़ी सजा के लिए तैयार रहें। उन्होंने पठन-पाठन के साथ शिक्षक-शिक्षार्थियों की उपस्थिति आदि विभिन्न तथ्यों को देखा जिसमें अन्य काम तो संतोषजनक मिले लेकिन शैक्षिक स्तर बेहद कमजोर पाया। जिस पर नाराजगी व्यक्त की। सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानाचार्या प्रज्ञा सिंह कहा कि दोबारा चेकिंग कराई जाएगी। सुधार न पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।