क्या कुंभकर्ण की नींद है रेलवे प्रशासन,अंडरपास अब इसमें पानी की नदी बह रही है लोग को काफी परेशानी हो रही है। गांव के लोग खतरा मोल लेकर यहां से निकलते
इटावा/ यूपी: बीबामऊ और देवीपुरा गांव के नजदीक दिल्ली हावड़ा और डीएफसीसी रेल मार्ग पर अंडरपास बना हुआ है। अब इसमें पानी भरने से नदी बह रहीं हैं
क्या कुंभकर्ण की नींद में सो रहा है रेलवे प्रशासन, लोगों को काफी परेशानी हो रही है। गांव के लोग खतरा मोल लेकर यहां से निकलते हैं। हालत यह है कि पानी निकासी के कोई इंतजाम नहीं है। बरसात का पानी 2 से 3 मीटर तक भर जाता है।
दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर के गेट संख्या 40सी पर रेलवे ने अंडर पास आवागमन की सुविधा के लिए बनाया था और यह तीन जिलों के साथ ही सैकड़ों गांव को जोड़ने का संपर्क मार्ग साबित हुआ है। बलरई से तिजोरा गांव चौराहे होते अंडर पास के जरिये बीबामऊ गांव होकर नेशनल हाइवे पर स्थित मीठेपुर गांव आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहां से लखनऊ एक्सप्रेस वे नेशनल हाईवे से होते हुए आगरा, फिरोजाबाद, करहल, मैनपुरी, एटा, इटावा जा सकते हैं। इसी प्रकार गेट संख्या 34 सी पर बने अंडर पास से लुधपुरा, कैस्त, सिद्दार्थ महाविद्यालय, प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्राओं का इस अंडर पास से कचौरा बाईपास होते हुए शार्ट कट रास्ते से होते हुए बलरई, भदान, कचौरा घाट आना जाना है।
अब स्थिति यह है कि अंडर पास में पानी भरने के कारण रोजाना आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना पड़ रहा है। 2 मीटर तक पानी भरे होने से किसी भी व्यक्ति ने जल्दबाजी में निकलने की कोशिश की तो हादसे का शिकार हो सकता है। अंडर पास में पानी भरने की स्थित में निकासी के लिए सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर भी लिखे गए हैं लेकिन जब उन नंबरों पर कॉल की जाती है तो फोन उठता ही नहीं है।