स्वीकृत आवासों में से 50 प्रतिशत की पूर्णता सुनिश्चित करें – कलेक्टर
कलेक्टर ने आवास योजना एवं स्वनिधि योजना की समीक्षा की
विशाल समाचार टीम रीवा एमपी:-
रीवा/ एमपी: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि जिले भर में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का विशेष अभियान चलेगा। सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं से लाभान्वित होने वाले पात्र हितग्राहियों का चयन करके उन्हें अभियान के दौरान लाभान्वित करें। सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। आवास योजना से स्वीकृत आवासों में से कम से कम 50 प्रतिशत की पूर्णता सुनिश्चित करें। इसके लिए लंबित किश्त का तत्काल भुगतान कर हितग्राहियों के सहयोग से आवासों का निर्माण पूरा कराएं। जिन निकाय की उपलब्धि 50 प्रतिशत से कम होगी उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि सभी सीएमओ आवास योजना तथा स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से सीधे संपर्क करें। आवास निर्माण की कठिनाईयों को दूर कराएं। त्योंथर, सेमरिया, मऊगंज, सिरमौर तथा गुढ़ में आवास योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है। कलेक्टर ने कहा कि स्वनिधि योजना से जिन हितग्राहियों को प्रथम किश्त प्राप्त हो गई है तथा दूसरी किश्त की पात्रता हो गई है उन्हें तत्काल राशि जारी कराएं। अग्रणी बैंक प्रबंधक सभी बैंकों को इस संबंध में तत्काल निर्देश दें। सभी सीएमओ तीन सितम्बर को स्वनिधि योजना के पात्र हितग्राही लेकर बैंक शाखाओं में जाएं। शाखा प्रबंधक के समन्वय से हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करें। सभी एसडीएम 6 सितम्बर को नगरीय निकायों की समीक्षा करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिन सीएमओ की उपलब्धि लक्ष्य के अनुरूप नहीं रहेगी उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि सीएमओ शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित स्वसहायता समूहों के कार्यों की नियमित निगरानी करें। पात्र समूहों को तत्काल बैंक लिंकेज का लाभ दें। प्रत्येक नगरीय निकाय में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से कम से कम तीन सौ हितग्राहियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कराएं। गरीबों के उपचार के लिए शासन द्वारा आयुष्मान योजना से सुविधा दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पात्र तथा आयुष्मान कार्ड से वंचित व्यक्तियों की सूची सभी सीएमओ को उपलब्ध कराएं। सीएमओ 15 सितम्बर तक इन सभी को आयुष्मान कार्ड जारी कराएं। प्रत्येक नगरीय निकाय में कम से कम चार हजार कार्ड अनिवार्य रूप से जारी कराएं। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने आवास योजना के प्रगति के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएन मिश्रा तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे।