आगरालखनऊहादसा

सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्‍टरों की मौत, लखनऊ-आगरा Expressway पर हादसे में गई जान

सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्‍टरों की मौत, लखनऊ-आगरा Expressway पर हादसे में गई जान

टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडा और पुलिस ने सभी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया l जबकि घायल जयवीर को इलाज के लिए सैफई

Big accident on Lucknow-Agra Expressway: यूपी के कन्‍नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्‍टरों की मौत हो गई है। उनकी बेकाबू कार डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में आ रहे ट्रक से जा टकराई। माना जा रहा है ड्राइविंग कर रहे शख्‍स को झपकी आने की

बताया जा रहा है कि सैफई मेडिकल कॉलेज में तैनात पांच डॉक्टर मंगलवार शाम किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ गए थे। बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे सभी कार में सवार होकर सैफई के लिए निकले थे। कार अभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 196 पर पहुंची थी कि तभी अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए आगरा से लखनऊ वाली साइड में जा पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

वजह से यह हादसा हुआ। इसमें कार सवार सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

 

टक्कर इतनी जबरदस्‍त थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें कार सवार अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा (उम्र 29 वर्ष) निवासी A 5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा, संतोष कुमार मोर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य निवासी राजपुरा भाग 3 भदोही संत रविदासनगर हाल पता टाइप 2 ब्लॉक 306 न्यू कैंपस रिम्स सैफई, अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल तेरामल निवासी मोतीपुर कन्नौज, नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार निवासी बायपास रोड नजदीक श्याम चरण स्कूल नवाबगंज बरेली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह निवासी 9B 568 फेस टू मझोला योजना नंबर चार बुद्ध विहार मुरादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडा और स्‍थानीय पुलिस ने सभी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घायल जयवीर को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना से डॉक्‍टरों के परिवार और उनके जानने वालों के बीच दुख की लहर है।

 

तेज रफ्तार और झपकी ने ले लीं 5 जिंदगियां

यूपीडा के अफसर प्रथम दृष्ट्या हादसे की वजह तेज गति और कार ड्राइव कर रहे शख्‍स को अचानक आई नींद की झपकी बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार की गति इतनी तेज थी कि वो संभाले नहीं संभली और डिवाइडर तोड़ दूसरी ओर चली गई। इसकी वजह ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्‍स को झपकी आना माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button