कृमि नाशक दवा खिलाने के लिए अभियान 13 सितम्बर से
रीवा : जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बीके अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में एक से 19 साल तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए जिले भर में 13 सितम्बर से 18 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। सभी शासकीय तथा निजी स्कूलों, आश्रम शालाओं एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को 13 सितम्बर को कृमि नाशक दवा दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात किए गए हैं। शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा निर्धारित मात्रा में दी जाएगी।जिला शिक्षा अधिकारी से अनुरोध है कि प्रत्येक स्कूल में बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग देने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने सभी अभिभावकों से भी 19 साल तक के बच्चों को कृमिनाशी दवा खिलाने का अनुरोध किया है।