सप्तपदी दुर्गा पूजा महोत्सव का बालेवाड़ी में आयोजन
1 से 5 अक्टूबर तक आयोजित होगा सांस्कृतिक उत्सव
पुणे : – आधुनिक संकल्पना और परंपरावाद के अनूठे संयोजन के साथ विभिन्न भारतीय सांस्कृतिक उत्सवों के माध्यम से विभिन्न समुदायों के नागरिकों को एक साथ लानेवाले सप्तपदी कल्चरल अँड स्पोर्ट्स असोसिएशन द्वारा दुर्गा पूजा 2022 महोत्सव का आयोजन किया गया है. यह महोत्सव 1 से 5 अक्टूबर 2022 तक सफा बैंक्वेट्स, बालेवाड़ी हाई स्ट्रीट, पुणे में आयोजित किया जाएगा. पांच दिवसीय अभिनव उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पारंपरिक बंगाली फूड फेस्टिवल के साथ दैनिक दुर्गा पूजा अनुष्ठान का समावेश है. टेरा कोटा से बनी दुर्गा माता की भव्य मूर्ति इस पर्व का विशेष आकर्षण होगी,यह जानकारी सप्तपदी कल्चरल अँड स्पोर्ट्स असोसिएशन की अध्यक्ष अंजना भट्टाचार्य और उपाध्यक्ष सौमित्र कुंडू इन्होंने दी.