इटावाएडिटोरियल

डिंपल यादव पर करीब 60 लाख के जेवर, कोई गाड़ी नहीं- कितनी है कुल संपत्ति?

डिंपल यादव पर करीब 60 लाख के जेवर, कोई गाड़ी नहीं- कितनी है कुल संपत्ति?
Mainpuri Lok Sabha Byelection: डिंपल यादव ने एक बैंक से लोन भी ले रखा है.

मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव (Mainpuri Lok sabha Byelection) में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की राजनीतिक विरासत के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मैदान में उतारा है. उन्होंने 14 नवंबर को पर्चा दाखिल किया और मुलायम सिंह यादव की समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस दौरान डिंपल यादव के साथ अखिलेश यादव मौजूद रहे, हालांकि चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) नामांकन के दौरान साथ नजर नहीं आये. मुलायम सिंह यादव इस सीट से सांसद थे.

डिंपल यादव ने अपने नामांकन पत्र में जानकारी देते हुए बताया है कि, उनके पास कितनी संपत्ति और कितना पैसा है.

डिंपल यादव के पास कितनी संपत्ति? मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने 19 पेज में अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है. चुनाव आयोग को दिये हलफनामे के मुताबिक डिंपल यादव कुल 14.32 करोड़ की संपत्ति की मालिक हैं. जिसमें 9.61 करोड़ की अचल संपत्ति है. इसके अलावा डिंपल के पास 4.7 करोड़ की चल संपत्ति है. साथ ही उनके पति अखिलेश यादव 25.55 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं, जिसमें से 8.33 करोड़ की चल और 17.22 करोड़ की अचल संपत्त शामिल है.

डिंपल के 8 बैंक खातों में कितने पैसे? डिंपल यादव ने चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में बताया है कि उनके पास अलग-अलग बैंकों में 8 अकाउंट हैं. डिंपल यादव का एक खाता इटावा के बैंक ऑफ बड़ौदा में है, जिसमें 46,32,667 रुपये हैं.

एचडीएफसी बैंक इटावा में 20,90,358 और 3,82,236 रुपये की एफडीआर

पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा में 11,68,256 रुपये

दिल्ली एसबीआई के बचत खाते में 54,31,212 रुपये

एक्सिस बैंक लखनऊ के खाते में 78,19,981 रुपये

सिटी बैंक लखनऊ में 32,82,846 रुपये

ICICI लखनऊ के खाते में 9,349 रुपये और दूसरे खाते में 96,311 रुपये

बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा में डिंपल का एक और खाता है जिसमें 2,63,787 रुपये हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button