गोपालगंज जिले के टैग किए गए दोनों चीनी मिलो यथा: मैसर्स मगध शुगर एंड इंडस्ट्री लिमिटेड इकाई भारत शुगर मिल एवं मैसर्स विष्णु शुगर मिल्स के प्रतिनिधियों तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई
विशाल समाचार टीम सीतामढी:-
जिलाधिकारी सीतामढ़ी के द्वारा आज उनके कार्यालय कक्ष में गोपालगंज जिले के टैग किए गए दोनों चीनी मिलो यथा: मैसर्स मगध शुगर एंड इंडस्ट्री लिमिटेड इकाई भारत शुगर मिल एवं मैसर्स विष्णु शुगर मिल्स के प्रतिनिधियों तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई।बैठक में स समय गन्ना पर्ची जारी करने, तौल करने एवं गन्ना मूल्य भुगतान करने का निर्देश दिया गया। सभी आवंटित क्रय केंद्रों पर फ्लेक्सी के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को सख्त हिदायत दी गई है कि नियमानुसार कार्य नहीं करने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। किसानों को किसी भी तरह की कठिनाई से रूबरू ना होना पड़े इस बाबत चीनी मिल नियमानुसार गन्ना क्रय से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूरा करेंगे।अवैध आवंटित क्रय केंद्र एवं अवैध गन्ना क्रय पर संबंधित पर विधि सम्मत सख्त कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अनुमंडल अधिकारियों को दिया गया।अनुमंडल पदाधिकारी उक्त कार्य कोअनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे। बिचौलियों पर सख्ती बरतते हुए उन पर तत्काल f.i.r. करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर सदर, जिला कृषि पदाधिकारी, चीनी मिलों के प्रतिनिधि ,किसान रंजित मिश्रा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।