विशाल समाचार टीम सीतामढी:-
सीतामढी बिहार: जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा के के द्वारा सदर अस्पताल का मिशन 60 के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन सीतामढ़ी डॉक्टर सुरेश चंद्र लाल ,अपर समाहर्ता श्री मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार ,नगर निगम आयुक्त, केयर इंडिया के श्री मानस कुमार, प्रभारी अस्पताल प्रबंधक श्री शंभू सिंह, बीएमएसआईसीएल के प्रतिनिधि, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री असित रंजन मौजूद थे।
जिलाधिकारी के द्वारा मिशन-60 के दौरान किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा अस्पताल में मरीजों की बैठने की व्यवस्था, दवा वितरण काउंटर, दंत चिकित्सक कक्ष ,नेत्र विभाग, डायलिसिस विभाग इत्यादि का निरीक्षण किया गया।सदर अस्पताल में कर्तव्य पर उपस्थित नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक को अस्पताल में आने वाले मरीजों को नेत्र जांच से संबंधित सभी उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मौके पर मौजूद सिविल सर्जन सीतामढ़ी को जिला पदाधिकारी के द्वारा अविलंब नेत्र जांच से संबंधित उपकरणों को क्रय कर विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा एसडीओ सदर को निर्देश दिया गया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं वाहनों के सुलभ आवागमन के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।
जिला पदाधिकारी के द्वारा अस्पताल में आने वाले वाहनों ,एंबुलेंस इत्यादि के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया एवं बीएमएसआईसीएल के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि पार्किंग स्थल के निर्माण की कार्रवाई शुरू की जाए। जिलाधिकारी के द्वारा महिला ओपीडी कक्ष में शुरू किए गए टोकन सिस्टम से जांच के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इससे सभी विभागों में लागू करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा अस्पताल परिसर में साइनेज के माध्यम से अस्पताल के अंदर कार्यरत विभिन्न वार्डो की जानकारी मरीजों को प्राप्त हो सके इस बाबत इसे और प्रभावी ढंग से लगाने का निर्देश दिया गया। आयुक्त नगर निगम को अस्पताल परिसर में जलजमाव की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया। वहीं कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल सीतामढ़ी को अस्पताल में जर्जर बिजली के तारों को 2 दिनों के अंदर दूर करने का निर्देश दिया गया।