विश्वकर्मा के नाम पर बने डब्ल्यूपीयू स्कूल ऑफ डिजाइन के नए भवन का उद्घाटन २४ को
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे उद्घाटन
पुणे: एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी द्वारा विश्वकर्मा के नाम पर डब्ल्यूपीयू स्कूल ऑफ डिजाइन इस नए भवन के उद्घाटन समारोह का आयोजन २४ दिसंबर को दोपहर १.३० बजे विश्वविद्यालय के कोथरूड परिसर के स्वामी विवेकानंद सभागार में किया गया है.
समारोह के उद्घाटक और मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मौजूद रहेंगे. साथ ही पुणे के सांसद गिरीश बापट, एशियन हेरिटेज फाउंडेशन के प्रमुख एवं प्रसिद्ध डिजाइनर पद्मभूषण राजीव सेठी सम्मानित अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे.
माईर्स एमआईटी डब्ल्यूपीयू के संस्थापक अध्यक्ष प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड अध्यक्षता के रुप में उपस्थित रहेंगे. साथ ही माईर के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रबंध ट्रस्टी राहुल विश्वनाथ कराड, माईर के संस्थापक ट्रस्टी प्रो.प्रकाश जोशी और माईर के प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो.डॉ. मंगेश तु. कराड मौजूद रहेंगे.
यह जानकारी एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के कुलसचिव गणेश पोकले ने दी.