अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का अग्रोदय महासम्मेलन कल से
पुणे – अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से 24 से 25 दिसंबर तक पुणे के डेक्कन कॉलेज ग्राउंड, यरवदा, पुणे में अग्रोदय महाधिवेशन का आयोजन किया गया है, ताकि देश भर के विभिन्न राज्यों के अग्रवालों को जोड़ा जा सके और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। अखिल भारतीय अग्रवाल कांफ्रेंस की पत्रकार वार्ता में बताया गया कि कल से इसकी शुरुआत हो रही है.
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. गोपाल शरण गर्ग, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अनूप गुप्ता, आयोजन समिति अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, गोपाल गोयल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. सत्र का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे और इस बार गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राज्य मंत्री उदय सामंत, राज्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल, सांसद श्रीरंग बार्ने, राहुल शेवाले आदि मौजूद रहेंगे. साथ ही अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर, पद्मिनी कोल्हापुरे, प्रसिद्ध उद्योगपति कृष्ण कुमार गोयल (कोहिनूर समूह), जयप्रकाश गोयल (गोयलगंगा समूह), ईश्वरचंद गोयल (पुणे अग्रवाल समाज अध्यक्ष), सुनील अग्रवाल (अध्यक्ष: चिंचवाड़ अग्रवाल समाज), नितिन अग्रवाल मौजूद रहेंगे. . इस मौके पर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. उज्ज्वल पटानी मार्गदर्शन करेंगी।
महाराष्ट्र राज्य प्रांतीय सम्मेलन 2022 के तहत शनिवार 24 दिसंबर 2022 महिला सम्मेलन, युवा सम्मेलन, व्यापार सम्मेलन, व्यापार/उद्योग भव्य प्रदर्शनी, अग्रवाल गॉट टैलेंट एंटरटेनमेंट और रविवार 25 दिसंबर 2022 मुख्य प्रांतीय सम्मेलन एवं आगर अवार्ड्स का वितरण + सोशल ओपन फोरम (चर्चा) सत्र) होने जा रहा है।
आगरा-माधवी महिला अधिवेशन में विवाह में विलम्ब, आर्थिक स्वावलंबन की दिशा, सामाजिक/पारिवारिक परिवर्तन के दौर में पारिवारिक एकता को अक्षुण्ण रखना, व्यवसाय एवं अन्य क्षेत्रों में महिलाओं को जानकारी एवं सहयोग प्रदान करना, धार्मिक संरक्षण जैसे भावी विषय इस महिला सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य चर्चा के माध्यम से निरंतरता की प्रक्रिया शुरू करना होगा।
अग्रवाल युवा-सेना अधिवेशन में युवाओं को स्टार्ट-अप एवं अन्य व्यवसायों, व्यापारों, उद्योगों की स्थापना, संचालन एवं सफल वृद्धि के लिए उचित मार्गदर्शन दिया जायेगा। विभिन्न बैंकों/वित्तीय संस्थानों से व्यवसाय/व्यापार के लिए अनुदान, विभिन्न सफल अग्रवाल पेशेवरों के साथ चर्चा सत्र, आधुनिक सफल व्यवसाय प्रथाओं की जानकारी और अग्रवालों के बीच व्यवसाय को बढ़ावा देना, इन सभी विषयों पर युवा बैठक में चर्चा और निर्णय लिया जाएगा।
इस बैठक में विभिन्न श्रेणियों में आगर गरिमा सम्मान, अगर माता माधवी सम्मान, अगर युवरत्न गौरव सम्मान, अगर श्रद्धासुमन सम्मान, आगर मनीषी सम्मान और अगर चिरायु सम्मान बांटे जाएंगे।