अग्रवाल क्लब चॅरिटेबल ट्रस्ट और आर. एम. धारीवाल फाउंडेशन द्वारा
७ व ८ जनवरी को निशुल्क प्लास्टिक, कॉस्मेटिक अँड हॅन्ड सर्जरी शिविर
पुणे : अग्रवाल क्लब पुणे चैरिटेबल ट्रस्ट और आर. एम. धारीवाल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क प्लास्टिक, कॉस्मेटिक और हैंड सर्जरी कैंप का आयोजन किया गया है। शनिवार (७ जनवरी) और रविवार (८ जनवरी) को यह शिविर शिरूर स्थित मातोश्री मदन बाई धारीवाल अस्पताल में होगा. शिविर का यह बारवा साल है. आज तक लगभग ५०० से अधिक व्यक्तियों ने इस शिविर का लाभ लिया है, ऐसी जानकारी प्रसिद्ध हैंड सर्जन डॉ पंकज जिंदल और अगरवाल ट्रस्ट के अध्यक्ष उमेश अगरवाल ने पत्रकार वार्ता में दी. इस समय आर. एम. धारीवाल फाउंडेशन के उमेश मोहाड, अग्रवाल ट्रस्ट के प्रकल्प संचालक उमेश कुमार जालान, राजीव अग्रवाल आदी उपस्थित थे.
प्लास्टिक सर्जरी तज्ज्ञ डॉ. शंकर श्रीनिवासन सुब्रह्मण्यम, डॉ. स्वप्ना आठवले, डॉ. प्रशांत केदारी, डॉ. रवींद्र चौहान के मार्गदर्शन में यह शिविर होगा. इस शिबिर में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों की जन्म-जात विकृतियाँ जैसे कि जुड़ी हुई हाथ-पाँव की उँगलियाँ, कम-ज़्यादा या टेढ़े मेढ़ी उँगलियाँ, टेढ़े मेढ़े हाथ पाँव या शरीर के अन्य व्यंग्य, स्पास्टिक पॅरालिसिस, टेढ़े या कटे-फटे नाक-ठोढ़ी, होंठ-तालु, चेहरे के दाग-धब्बे, खड्डे, अनचाहे मस, टैटू, गोंदण, अनचाहे व् भद्दे बड़े जन्म-जात निशान या जख्म, दुर्घटना या जलने से होने वाली अत्यन्त विकृतियों (जली हुई जखमे) का सर्जरी के माध्यम से उपचार किया जायेगा।