शीत ऋतु को देखते हुए प्रात: 10.30 बजे से लगेंगी 8वीं तक की कक्षाएं
रीवा एमपी: कलेक्टर मनोज पुष्प ने निर्देश दिये हैं कि शीत ऋतु के प्रभाव से तापमान में आयी गिरावट, शीत लहर एवं कोहरे के कारण समस्त शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, आईसीएसई, सीबीएसई एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत प्री-प्राइमरी से कक्षा 8वीं तक की कक्षायें प्रात: 10.30 बजे से आगामी आदेश तक संचालित की जांय। कलेक्टर ने इस आदेश को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।