एमआईटी एडीटी युनिवर्सिटी में मैराथन और पतंग महोत्सव
पुणे: स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में एमआईटी आर्ट, डिजाइन और टेक्नॉलॉजी युनिवर्सिटी में आज मिनी मैराथन का आयोजन किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व युनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने भाग लिया. इसमें अर्थव कालभोर ने प्रथम पुरस्कार, सौरभ घोरपड़े ने द्वितीय पुरस्कार, वहीं महिला कर्मचारीयों में मार्गरेट थापा ने प्रथम पुरस्कार तथा कल्पना विश्वकर्मा ने स्टाफ श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया. छात्र श्रेणी में मैत्रेयी बिरसदार ने प्रथम पुरस्कार तथा वंदना शैलेश ने द्वित्तीय पुरस्कार प्राप्त किया.
इस बीच मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय में पंतग महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस मौके पर विद्यार्थियों ने सैकड़ों पतंग उड़ाकर खूब लुत्फ उठाया. एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. डॉ. मंगेश कराड कहा की, यह त्योहार पर्यावरण के अनुकूल है और यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी सावधानी और सतर्कता बरती गई थी कि क्षेत्र में जानवरों और पक्षियों को कोई नुकसान या चोट न पहुंचे. उत्सव में किसी भी प्रकार के मांझे का प्रयोग वर्जित किया गया था. इस समय डॉ. महेश चोपडे, डॉ. रमाकांत कपले, डॉ. किशोर रवंडे, डॉ. अतुल पाटिल, प्रो. पद्माकर फड़, डॉ. ज्ञानदेव नीलवर्ण, डॉ. अमोल अतले के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।