इटावाउत्तर प्रदेश

पुलिस प्रशासन इटावा को हमारी सलाह ,बुलेट (इनफील्ड) कंपनी पर जुर्माना लगाओ जो साइलेंसर लगाती , वल्कि मोटरसाइकिल वालों पर नहीं ….?

पुलिस प्रशासन इटावा को हमारी सलाह ,बुलेट (इनफील्ड) कंपनी पर जुर्माना लगाओ जो साइलेंसर
लगाती , वल्कि मोटरसाइकिल वालों पर नहीं ….?
क्या मोटरसाइकिल के साइलेंसर निकालने का पुलिस प्रशासन को अधिकार किसने दिया…?

इटावा विशाल समाचार टीम की रिपोर्ट

इटावा यूपी: एसएसपी संजय कुमार के निर्देश पर एसपी सिटी कपिल देव सिंह के नेतृत्व में यहां देर शाम को वृहद स्तर पर गाड़ियों की विशेष रुप से मोटरसाइकिलों की चेकिंग की गई।
चेकिंग के समय थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी अपनी टीम के साथ नगर से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को रोक कर चेकिंग करते दिखाई दिए। दो सैकड़ा से अधिक गाड़ियों की चेकिंग कर मानक विहीन 48 गाड़ियों के लगभग ₹52000 के चालान काटे। विशेष रुप से मानकों के विपरीत धमाके के साथ तेज आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों को चेक कर साइलेंसर निकाले। एसपी सिटी कपिल देव सिंह और इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सोलंकी ने वाहन स्वामियों को आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए स्पीड लिमिट, हेलमिट लगाने, मोटरसाइकिल पर दो से ज्यादा लोग न बैठने के सुझाव दिए।
चेकिंग के दौरान टीसआई हरिओम शर्मा, एसएसआई मनोज कुमार, सिटी इंचार्ज कपिल चौधरी, एसआई भगवान सिंह, करनवीर सिंह समेत पुलिस कर्मी शामिल रहे।

पुलिस प्रशासन से ऊपर दिए गए सबाल पूछा रहा हूं जबाव दो ..?

अगर किसी मोटरसाइकिल वाले ने अलग से साइलेंसर लगवाया है तो गलत है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button