केंद्रीय मानवाधिकार संगठन का पुणे बालगंधर्व में राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ कई सामाजिक क्षेत्र के लोगों को जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया
Devendra Singh Tomar in Report
पुणे:- बालगंधारव नाट्य मंदिर पुणे यहां पर 28 फरवरी को केंद्रीय मानवाधिकार संगठन नई दिल्ली द्वारा डॉ ज्योति गौरव महाराष्ट्र राज्य अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) इन्होंने वर्ष 2023 का प्रथम सम्मेलन महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित किया।
इस सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार साहित्यिक, सामाजिक कार्यकर्ता, संगीत क्षेत्र,एवं अन्य क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने वाले लोगों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहिवले मंच पर उपस्थित है उन्होंने बताया कि हमारे मौलिक अधिकारों के साथ-साथ हमारे कर्तव्य भी जरूरी है भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार देश के हर जन सामान्य व्यक्ति को प्रदान किए हैं इसका जन-जन में प्रसार प्रचार किया जाए मानवता की सेवा के लिए लोग आगे आए समाज सेवा में रुचि रखने वाले लोग इस संगठन का हिस्सा बने ऐसा आव्हान किया।
इस समारोह में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मुख्यालय माउंट आबू से बी.के.जितेंद्रजी यूथ विंग के संयोजक अतिथि के तौर पर उपस्थित थे भ्राता जितेंद्र ने बताया कि अध्यात्म के माध्यम से ध्यान के माध्यम से मन की शांति कैसे प्राप्त की जाए इस रोजमराह की जिंदगी में अध्यात्म के माध्यम से मानसिक संतुलन को कैसे बैलेंस करें युवकों ने नशा मुक्ति के जन-जागरण में सामने आना चाहिए और उज्जवल देश को बुलंदी तक लेकर जाना चाहिए महिलाएं कोई भी क्षेत्र में पीछे नहीं है महिलाओं का आर्थिक उन्नयन हेतु संगठन के माध्यम से स्वयं रोजगार और संगठन के कॉन्सलिंग सेंटर के माध्यम से लोगों को मानव सेवा करने का मौका मिल रहा है यह हर्ष की बात है । मानव सेवा करते समय हमारा मन शांत रहे इसलिए ध्यान किया जाए इस विषय के ऊपर उन्हें प्रकाश डाला और ब्रम्हाकुमारी संस्थानों के बारे में पूरे भारत काम करने वाले ब्रह्माकुमारी सेंटर के महत्व विस्तार से समझा कर बताएं ।
नारायण राजहंस नारायण नटसम्राट बलगन्धर्व को अपना आदर्श मानकर हजारों महिलाओं को लावणी नृत्य निशुल्क पढ़ाते हैं और अपनी कला के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते है ऐसे प्रियदर्शन सोनटक्के (टीना कोल्हापुरिकर) इन्होंने लावणी नृत्य सादर किया ।
पूना शहर के शैक्षणिक क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने वाले एवं बहुजन समाज पार्टी के महाराष्ट्र राज्य प्रभारी डॉ हुलगेश मरियप्पा चलवादी इन्होंने लोगों को मौलिक मार्गदर्शन किया पुणे शिक्षा का धरोहर है । लाखों बच्चों को शैक्षणिक संस्थान द्वारा मदद करते है ओर बच्चों का भविष्य बनाते है यह बताया
साथ ही उन्होंने एससी /एसटी के ऊपर होने वाले अन्य-अत्याचार के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी किस तरीके से काम कर रही है और महाराष्ट्र में आने वाले समय बहुजन समाज पार्टी किस तरीके नियोजन बद्ध तरीके के काम करेगी यह बताया बुलढाणा जिले के चिखली गांव के एडवोकेट डॉ.विजय कुमार कस्तूरे उम्र 87 साल इन्होंने मानव अधिकार विषय पर प्रकाश डाला संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकार फंडामेंटल राइट्स के बारे में विस्तार से बताया इस उम्र में भी वह वकालत करते हैं और जनसेवा का मानस लेकर असहाय लोगों की,पीड़ित लोगों की सेवा करते हैं अपने मधुर वाणी से लोगों को उन्होंने मंत्रमुग्ध किया नाशिक के त्रंबकेश्वर से ज्योतिष एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन के प्रेसिडेंट सानिया गिस्ता इन्होंने महिलाओं को अध्यात्म के माध्यम से जुड़ने का आह्वान किया वास्तु शास्त्र ग्रह, शांति, स्ट्रेस मैनेजमेंट के बारे में लोगों को विस्तार से समझाया ,गोवा राज्य के अध्यक्ष डॉक्टर सूरज बहरे उन्होंने संगठन को दिन-ब-दिन कैसे मजबूत किया जाए संगठन का कार्य संगठन का विस्तार के बारे में लोगों को समझाया महिलाओं के उन्नयन उन्नति और विकास के लिए कार्य करने का साथ ही वुमन ग्रीवेंस रिड्रेसल ट्रस्ट के माध्यम से पीड़ित और असहाय असहाय महिलाओं को मदद करने का उन्होंने आव्हान किया ,जल्द से जल्द पुणे शहर में 10 से 12 काउंसलिंग सेंटर शुरू होने वाले हैं इसकी जानकारी दी। मंचपर डॉ त्रिवेणी दीदी,संत स्वामी ज्ञान दीपक जी ,बबन महामुने,प्रवीण भंडारी उपस्थित थे
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रमुख तौर पर डॉ ज्योति गुरव, निलेश बिराजदार ,स्वाति पवार , साहेबराव शिंदे ,रामलिंग ढिगले आदि पदाधिकारियों ने अथक परिश्रम लियाउ परोक्त वार्ता अपने लोकप्रिय समाचारपत्र में प्रकाशित कर सहयोग प्रदान करे