चेलाराम डायबेटिस इन्स्टिट्युट द्वारा होनेवाले 7 वे आंतरराष्ट्रीय मधुमेह परिषद 2023 का पुणे में आयोजन
Devendra Singh Tomar Report
पुणे : चेलाराम डायबेटिस इन्स्टिट्युट द्वारा 7 वे आंतरराष्ट्रीय मधुमेह परिषद 2023 का पुणे में आयोजन किया गया है. मधुमेह मरीजों की संख्या और उससे निर्माण होनेवाली जटीलताओं का सामना करने के लिए योग्य उपाय योजना जानने के उद्देश्य से इस परिषद का आयोजन किया गया है. इस परिषद के लिए प्रमुख अतिथी के तौरपर चिन्मय मिशन के ग्लोबल हेड स्वामी स्वरूपानंदजी और सन्माननीय अतिथी के तौरपर नॅशनल केमिकल लॅबोरेटरी,पुणे के संचालक डॉ.आशिष लेले उपस्थित रहेंगे. इस परिषद में मधुमेह के जटीलताओं का व्यवस्थापन, किफायतशीर दर में मधुमेह उपचार, नई प्रगती और तंत्रज्ञान की भूमिका इसपर चर्चा की जानेवाली है.
10 से 12 मार्च 2023 दौरान होनेवाले तीन दिवसीय आंतरराष्ट्रीय मधुमेह परिषद में 2000 से भी अधिक प्रतिनिधी उपस्थित रहने की अपेक्षा है. स्वीडन के कॅरोलिंस्का इन्स्टिट्यूट, अमेरिका का मेयो क्लिनिक और बार्बरा डेव्हिस सेंटर फॉर डायबेटीस, नॅशनल युनिव्हर्सिटी ऑफ सिंगापूर,इसके साथ युके की युनिव्हर्सिटी ऑफ लिसेस्टर, लंडन मेडिकल कॉलेज, मँचेस्टर युनिव्हर्सिटी, युनिव्हर्सिटी ऑफ एडिंबर्ग, इंपिरिअल कॉलेज लंडन और युनिव्हर्सिटी ऑफ डंडी के प्रख्यात आंतरराष्ट्रीय वक्ता इनके साथ 70 से भी अधिक भारत के प्रख्यात प्राध्यापक व संशोधक परिषद में बातचीत करनेवाले है.
चेलाराम फाऊंडेशन डायबेटिस संशोधन पुरस्कार – 2023 (मुलभूत विज्ञान और क्लिनिकल संशोधन श्रेणी) में 80 से भी अधिक युवा संशोधक प्रबंध पेश करेंगे.
इसी परिषद का एक भाग के तौरपर रविवार 12 मार्च को चेलाराम डायबेटिस इन्स्टिट्युट और ब्ल्यू सर्कल डायबेटिस फाऊंडेशन की ओर से रन फॉर डायबेटिस – 3 किमी मॅरेथॉन में टाईप 1 डायबेटिस हुए बच्चे सहभागी होनेवाले है.