पूणे

बहुजन नायक कांशी रामजी की 89 वीं जयंती दिवस पर समारोह का आयोजन

बामसेफ डीएस 4 बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक  कांशी रामजी  की 89 वीं जयंती दिवस पर समारोह का आयोजन

पुणे इंटरनेशनल स्कूल टिंगरे नगर पुणे में बामसेफ डीएस 4 बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक माननीय कांशी रामजी साहब की 89वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। बसपा महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी डॉ. हुलगेश चलवादी ने माननीय कांशी रामजी साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। फुले शाहू डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर आंदोलन के महानायक माननीय कांशी रामजी साहब ने किया था। माननीय कांशी रामजी ने यह विश्वास व्यक्त किया है कि बहुजन समाज समाज के सभी तत्वों के बीच एक शासक जनजाति बन सकता है। ऐसे विचार व्यक्त किए डॉ. हुलगेश चलवादी ने। इस मौके पर बसपा महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव सुदीप जी गायकवाड़ महाराष्ट्र राज्य सचिव भाऊसाहेब शिंदे, महाराष्ट्र राज्य सचिव शीतल गायकवाड़, पुणे जिला अध्यक्ष रमेश गायकवाड़ पुणे जिला उपाध्यक्ष मुहम्मद शफी पुणे जिला उपाध्यक्ष प्रकाश गायकवाड़, पुणे जिला सचिव सूरज खैरकर, पुणे जिला महिला अध्यक्ष निधि वैद्य, पुणे शहर प्रभारी राजेश इंद्रेकर पुणे शहर उपाध्यक्ष तन्वीर सैयद पुणे शहर महासचिव सागर खंडे, पुणे जिला बामसेफ समन्वयक रमाकांत खंडे, शहर युवा अघाड़ी अध्यक्ष सिद्धार्थ कांबले पुणे शहर छात्र अघाड़ी ऋषिकेश वंजारे, जिला कार्यालय सचिव योगेश आल्हाट, रमेश घोड़के, सत्यवान गायकवाड़, वडगांव शेरी विधानसभा अध्यक्ष संदीप कांबले, दामोदरे साहब, सिद्धार्थ अडसुल डॉ. रोहित गडकरी, छबू सोनवणे शरणप्पा कोचे सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button