सीतामढ़ी

बाल शोषण के विरुद्ध जन संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बाल शोषण के विरुद्ध जन संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सीतामढ़ी : बचपन बचाओ आंदोलन एवं गठित बाल संरक्षण समिति की ओर से परिहार प्रखंड के बथुआरा पंचायत अंतर्गत महादलित बस्ती दुबे टोला गांव में बाल मजदूरी, बाल दुर्व्यापार (ट्रैफिकिंग), बाल यौन शोषण व बाल विवाह के विरुद्ध जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि बेला थाना अध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार सिंह, बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, बाल संरक्षण समिति के सदस्य चंदन मांझी, पंचायत के सरपंच रामप्रवेश राम व प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सूरज ने संबोधित कर लोगों को बाल शोषण के रोकथाम हेतु जागरूक किया। मुख्य अतिथि बेला थाना अध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ट्रैफिकिंग, बाल विवाह जैसे अपराधों से बच्चों की सुरक्षा के लिए हमेशा पुलिस तत्पर है. बाल शोषण से संबंधित सूचना मिलने पर तुरंत हमें दे ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके,उन्होंने अभिभावकों को बच्चो की सुरक्षा को लेकर जागरूक करते हुए कहा की बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं. इनका शिक्षित होने आवश्यक है. इसके लिए जरूरी है कि अभिभावक हमेशा अपने बच्चे की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर जागरूक रहें व नियमित रूप से स्कूल भेजें, उन्होंने बाल शोषण की रोकथाम हेतु बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा किए जा रहे अनूठी पहल की सराहना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल संरक्षण समिति के सदस्य चंदन मांझी ने कहा कि बचपन बचाओ आंदोलन एवं बाल संरक्षण समिति के पहल से अब हमारा गांव बाल शोषण मुक्त गांव बनने की राह पर है बचपन बचाओ आंदोलन के संस्थापक व नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी जी के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के आवाहन पर हम सभी ग्रामीण ने अपने गांव को सर्वसम्मति से बाल विवाह मुक्त गांव बनाने का निर्णय लिया है और इस दिशा में निरंतर कार्य पहल किया जा रहा है जल्द ही हमारा गांव बाल विवाह व बाल श्रम मुक्त गांव होगा। जनसंवाद कार्यक्रम में बाल श्रम व बाल विवाह उन्मूलन के लिए जिला प्रशासन, जिला पुलिस व बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सभी ने सराहना की साथ ही पंचायत के बाल तस्करी के शिकार हुए एक बच्चे को पंजाब से मुक्त करवाने के लिए जिला पुलिस एवं बचपन बचाओ आंदोलन के प्रति आभार प्रकट कर पंचायत के सरपंच एवं बाल संरक्षण समिति के सदस्य चंदन मांझी ने पंचायत वासियों की ओर से पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक सह प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई सीतामढ़ी राकेश कुमार रंजन, व बेला थाना अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट करते हुए बेला थाना अध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार सिंह को माला पहना कर सम्मानित किया। साथ ही सभी लोगों ने बाल शोषण के रोकथाम हेतु पहल करने का संकल्प लिया । मौके पर शुभम राज सिंह, आंगनवाड़ी सेविका, महेश मांझी, मुकेश माझी सिकंदर माझी मनोज माझी सुरेश माझी त्रिलोकी माझी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button