चैत्र नवरात्रि/श्रीरामनवमी के अवसर पर दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के निर्देश
इटावा यूपी: – जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि चैत्र नवरात्रि/श्रीरामनवमी के अवसर पर दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जाने है, जिसमें समस्त देवी मंदिरों/शक्तिपीठों में भव्यपूर्ण देवी गायन, दुर्गा शक्ति पाठ/अखण्ड रामायण पाठ/झांकियों का कार्यक्रम शासन के दिशा निर्देशों के क्रम में आयोजित कराये जायेगें।
शासन द्वारा जनपद में देवी मंदिरों/शक्तिपीठों में उपरोक्तानुसार धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने हेतु जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय समिति गठित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। जिला स्तर पर जिलाधिकारी महोदय, अध्यक्ष, तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी अध्यक्ष एवं विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी अध्यक्ष रहेगें।
उक्त के परिप्रेक्ष्य में जनपद स्तर एवं तहसील सदर, इटावा स्तर पर माँ कालीवाहन मंदिर को चिन्हित किया गया है। तहसील सदर के अन्तर्गत विकास खण्ड बसरेहर में माँ शीतला माता मंदिर एवं विकास खण्ड बढ़पुरा में जयश्री माँ काली मंदिर निकट स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया उदी को चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार अन्य तहसीलों एवं विकास खण्ड स्तर पर धार्मिक स्थल चिन्हित किये गये है। शासन की मंशानुरूप दिनांक दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक नियमित रूप से उपरोक्त धार्मिक स्थलों पर दुर्गा शक्ति पाठ, दिनांक 29 व 30 मार्च को अखण्ड रामायण पाठ के साथ ही दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च के मध्य किसी भी दिन दुर्गा जागरण का आयोजन किया जायेगा। आयोजन के लिए कलाकार/पण्डित का चयन शासन के निर्देश के क्रम में गठित समितियों द्वारा किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा उपरोक्त धार्मिक स्थलों पर समस्त प्रकार की व्यवस्थायें जैसे विद्युत, प्रकाश, पेयजल, सुरक्षा आदि सुनिश्चित करायी जायेंगी। पर्यटन विभाग, सूचना विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा उपरोक्त का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जा रहा है।
उपरोक्त आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण, फोटोग्राफ आदि समस्त सूचनाऐं प्रतिदिन संस्कृति विभाग के पोर्टल Culturalevents.in पर अद्यतन करायी जायेगी।
जनपद के समस्त श्रद्वालुओं से अपील है कि शासन की मंशानुरूप उपरोक्त धार्मिक स्थलों पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों यथा दुर्गा शक्ति पाठ, अखण्ड रामायण पाठ एवं दुर्गा जागरण का में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रतिभाग करें एवं प्रचार-प्रसार में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।