विकास भवन में मा.मुख्यमंत्री श्री योगीआदित्य नाथ जी के उद्बोधन का दिखाया गया सजीव प्रसारण
इटावा से शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
इटावा यूपी : सांसद श्री रामशंकर कठेरिया की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में राज्य सरकार की ०1 वर्ष की उपलब्धियों का जनपद में सजीव प्रसारण देखा गया एवं एक वर्ष नामक विकास पुस्तिका का विमोचन (सुशासन विकास रोजगार डबल इंजन की सरकार) किया गया। सांसद जी ने सरकार के 1 वर्ष की उपलब्धियों पर मीडिया बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता की और सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में प्रभारी जिला सूचना अधिकारी नीलम यादव द्वारा सभी आगन्तुकों का पुष्प देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी दीनदयान द्वारा किया गया।
उक्त के उपरान्त सांसद, विधायिका सदर द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के ०5 बच्चों को लैपटॉप, कक्षा 10 एवं 12 के टॉपर ०5 छात्राओं को रू. 5000.00 का चेक, पेण्टिंग प्रतियोगिता की ०3 छात्राओं को बैडमिन्टन, बेसिक शिक्षा के 10 बच्चों को पुस्तक वितरण, मुख्यमंत्री आवास योजना के 10 लाभार्थियों को चाबी, पंचायती राज विभाग के 10 लाभार्थियों को चाबी/प्रमाण पत्र, कृषि विभाग के 10 लाभार्थियों को चाबी/प्रमाण पत्र, बाल विकास विभाग के ०5-०5 लाभार्थियों को अन्न प्रसासन व गोद भराई, स्वयं सहायता समूह की 10 महिलाओं को प्रमाणपत्र/डेमो चेक, डूडा विभाग के अन्तर्गत आवास के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, 10 स्वनिधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, ०7 दिव्यांग लाभार्थियों को मोटराइज्ड साइकिल एवं ०1 दिव्यांग लाभार्थी को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर माननीय विधायक सदर श्रीमती सरिता भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित रहे।