गैंगस्टर अनीस उर्फ पाशू का सितारा प्लाजा ध्वस्त :इटावा में भूमाफिया पर कार्रवाई, 100 से ज्यादा सिपाही अधिकारियों के साथ रहे मौजूद
इटावा यूपी: इटावा में भूमाफिया गैंगस्टर अनीस उर्फ पाशू के सितारा अली प्लाजा मार्केट पर सरकार का बुलडोजर चलाया गया। करोड़ों रुपए कीमत की बिल्डिंग धराशाई कर दी गई। पाशू के खिलाफ हत्या, जमीनों पर अवैध कब्जे जैसे 47 अपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 1984 से अपराध जगत में सक्रिय रहा है। अनीस की पत्नी कहकशा बेगम उर्दू मोहल्ला वार्ड से दो बार सभासद रह चुकी हैं।
ध्वस्तीकरण से पहले सामान हटाया गया।
अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश सिंह एसडीएम सदर, सीओ सिटी के साथ ही कई थानों का पुलिस बल, जिसमें करीब 100 से ज्यादा सिपाही एक दर्जन के करीब सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर मौजूद थे। साथ ही नगर पालिका परिषद के 3 बुलडोजर के साथ नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भी मौजूद थे।
गुरुवार को अधिकारी मुस्लिम बाहुल्य इलाके कटरा पर पुरदल खां पहुंचे। गैंगस्टर अपराधी अनीश उर्फ पाशू की अवैध तौर पर बनाई गई सितारा मार्केट जो कि पिछले 2 साल से सीज चल रही थी उसे गिराने के लिए प्रशासनिक अमला पहुंचा। सबसे पहले मुनादी कराकर मार्केट में रखे सामान को सुरक्षित निकालने के लिए लाउड स्पीकर से घोषणा की गई। इसके लिए दुकानदारों को 2 घंटे का समय दिया गया।
2 घंटे की कड़ी मशक्कत से ध्वस्त
उसके बाद नगरपालिका के तीन बुलडोजर के द्वारा 5 करोड़ की कीमत से बनी सितारा मार्केट को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गिरा दिया गया। अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि गैंगस्टर पाशू का यह कॉमर्शियल भवन का निर्माण स्वीकृत मानचित्र के विपरीत कराया गया था। इसी आधार पर ध्वस्तीकरण करने की प्रक्रिया के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके साथ ही एक समय सीमा का निर्धारण किया गया था, आज इस पर कार्रवाई की जा रही है
2 घंटे की कड़ी मशक्कत से ध्वस्त
उसके बाद नगरपालिका के तीन बुलडोजर के द्वारा 5 करोड़ की कीमत से बनी सितारा मार्केट को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गिरा दिया गया। अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि गैंगस्टर पाशू का यह कॉमर्शियल भवन का निर्माण स्वीकृत मानचित्र के विपरीत कराया गया था। इसी आधार पर ध्वस्तीकरण करने की प्रक्रिया के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके साथ ही एक समय सीमा का निर्धारण किया गया था, आज इस पर कार्रवाई की जा रही है