जब मऊगंज में बीच सड़क पर चले लात धुसे पुलिस की कार्यप्रणली पर लगा सवालिया निशान।
सड़क पर लगा लंबा जाम सड़क पर देर तक चला बवाल
मऊगंज से धर्मेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
रीवा मऊगंज में बस छुटने के समय को लेकर शुक्रवार की शाम को आपरेटरो के बीच जमकर मारपीट हुई।
इस दौरान सड़क पर दोनों और लंबा जाम लग गया ।
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने विवाद कर लोगो को थाने ले आई और दोनों के ऊपर कार्यवाही की गई।
आपको बता दे कि गौतम ट्रेवल्स व आभा ट्रेवल्स की बस नागपुर के लिए चलती है गौतम ट्रेवल्स की बस मिर्जापुर से नागपुर के बीच चलती है शुक्रवार शाम वह लेट हो गई थी। जब वह मऊगंज बस स्टैंड पहुंची तो आभा ट्रेवल्स की सवारी भरने लगी सवारी भरने के विवाद में दोनों पक्षों के परिचालक में झुमझटकी हुई।
थोड़ी सी बहस में उग्र रूप ले लिया।
यह मामला हाफिज जी मजार के सामने चालकों और परिचालकों के बीच चल रहे विवाद में दोनों बसो के आपरेटर भी पहुंच गए।दोनों पच्छो के बीच सड़क पर काफी देर तक चल रहे विवाद कि वजह से इलाके में हड़कंप मच गया आफरा तफरी का माहौल निर्मित होता देख पुलिस को सूचना दी गई।
विवाद कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर लोगो को थाने ले आई साथ ही सड़क से दोनों बासो को हटाकर जाम को खुलवाया गया। ये आए दिन मऊगंज बस स्टैंड में ऎसि विवाद होता रहता है लेकिन मऊगंज पुलिस को इसकी भनक तक नहीं होती आखिर इसकी क्या वजह है।
मऊगंज थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने दोनों पक्षों के कानूनी कार्यवाही कर दोबारा झगड़ा ना करने की समझाइश दी ।