मध्यस्थता जागरूकता शिविर संपन्न
रीवा से विशाल समाचार टीम की रिपोर्ट
रीवा 08 अप्रैल 2023. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा द्वारा ए.डी.आर.भवन में मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्रीमती तृप्ती शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं विशेष न्यायाधीश श्रीमती संगीता मदान के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती तृप्ती शर्मा ने कहा कि विवादों के निपटारें की सरल एवं निष्पक्ष प्रकिया मध्यस्थता है। विशेष न्यायाधीश श्रीमती संगीता मदान ने कहा कि मीडिएशन से विवाद का अविलम्ब एवं शीघ्र समाधान होता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अहमद रजा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि मीडियेशन समाजिक सदभाव रखने में परम सहायक है। न्यायिक मजिस्ट्रेटगण श्रीमती पदमनी सिंह एवं श्रीमती चेतना झारिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने स्वागत उद्ववोधन दिया तथा कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता राजश्री सिंह ने किया। मीडिएटर अधिवक्तागण अजय पाण्डेय, श्रीमती शशि प्रभा सिंह, उमेश सिंह बघेल, एव सजय निगम ने मीडियेशन के संबंध में अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम के पूर्व किशोर न्याय अधिनियम एवं पाक्सों अधिनियम के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुरेश प्रताप सिंह, सतीश मिश्रा, कौशलेश पटेल, पुष्पेन्द्र पटेल, नागेन्द्र सिंह गहरवार, विजय श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, नीलम पटेल एवं पैरालीगल वालेंटियर एवं पक्षकारगण उपस्थित रहे।