भारी अव्यवस्था ने नोटबन्दी सरीखे बना दिए हालात ,लाडली बहनों की
मऊगंज से धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि
मऊगंज: लाडली बहना योजना में केवाईसी का फार्म जमा करने के लिए जहां हफ्तों से रोज सुबह होते ही लाडली बहनें बैंक का चक्कर काट रही है। औऱ हर तरफ अव्यवस्था के चलते उनकी जमकर फजीहत हो रही है।
जिला प्रशासन की अनदेखी मुख्यमंत्री की लाडली बहनों को भारी पड़ रही है। लोगो का कहना है कि सैकड़ों की भीड़ में 40 से 50 टोकन देकर बैंक खुद को मुक्त कर लेता है। जिससे बैंकों व पोस्टऑफिस में हाहाकार मचा हुआ है।
वहीं घटिया सर्वर ने इस योजना लाभ के लिए दौड़ रही बहनों की मुश्किलों को दोगुना बढ़ा दिया है।
वहीं नगर परिषद व ग्राम पंचायत के कर्मचारी सर्वर की समस्या के चलते दिन भर में बमुश्किल 20 की संख्या में ऑनलाइन आवेदन पोर्टल फीड कर पा रहे हैं।
घटिया सर्वर की बजह पोर्टल का अपग्रेड नही होना भी माना जा रहा है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता नगर परिषद मऊगंज पार्षद वार्ड 07 विश्वनाथ मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से लाडली बहनें सरकार की बदहाल व्यवस्था की शिकार हैं। उससे यह साबित हो रहा है कि योजना महज चुनावी होकर रह गई है।
जो कि सिर्फ अपनी बोट बैंक सांधने के लिए दिखावटी दिख रही है। बहनों की पीड़ा शासन प्रशासन को नही दिखाई दे रही है और न तो व्यवस्था सुधार का कहीं उचित प्रयास नही किया जा रहा है।