सीतामढी जिलाधिकारी व जिला स्तरीय पदाधिकारी पुलिस अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की
विशाल समाचार टीम सीतामढी
बाबा साहेब के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।देश के युवाओं के लिए उनके विचार अनुकरणीय है। :-जिलाधिकारी
बाबा साहेब डॉ० भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती पर आज समाहरणालय परिसर से सटे धरना स्थल स्थित बाबा साहेब की मूर्ति पर जिलाधिकारी सीतामढ़ी, मनेश कुमार मीणा ,न्यायिक पदाधिकारी गण ,जिला भू अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार ,नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे ,सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी पुलिस अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि *संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले बाबा साहेब हमारे लिये प्रेरणा के स्रोत है। उन्होंने कहा कि गरीब शोषित और सबको साथ में लेकर चलने वाले बुद्ध की तरह ज्ञानशील का परिचय रखने वाले बाबासाहेब आंबेडकर के पद चिन्हों पर सभी को चलना चाहिए। उनके विचार आज भी लोगों के लिए आदर्श हैं।* जिलाधिकारी ने कहा कि *उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर के ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। देश की युवाओं के लिए उनके विचार अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि वे एक बहू पठित और बहुज्ञ व्यक्तित्व के स्वामी थे। उनका वैचारिक पक्ष न्यायोचित एवं मानवीय था। उनका संपूर्ण जीवन और वैचारिक भूमिका भारतीय समाज और चेतना में समरसता को स्थापित करने हेतु न्यायोचित परिवर्तन के लिए समर्पित रहा।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संगठन ,सीतामढ़ी के अध्यक्ष शिव शंकर पासवान एवं सचिव शत्रुघ्न राम उपस्थित थे। स्वागत भाषण संयुक्त सचिव नागेंद्र पासवान के द्वारा दिया गया।