डीएम और एसपी के द्वारा दीपावली/ काली पूजा एवं छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों को दिए गए अहम निर्देश।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में आगामी दीपावली/कालीपूजा एवं छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर जिला एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों पुलिस के वरीय पदाधिकारियों एवं सभी थानाध्यक्ष के साथ बैठक की गई। बैठक में डीएम और एसपी के द्वारा दीपावली एवं छठ महापर्व को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
दीपावली/कालीपूजा के अवसर पर अवैध पटाखा भंडारण के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाकर उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। बिना लाइसेंस के पटाखा बिक्री पर रोक रहेगी।केवल हरित पटाखों का उपयोग किया जा सकेगा।
दीपावली/कालीपूजा के अवसर पर मिलावटी मिठाईयों/खाद्य सामाग्रियों के प्रयोग एवं उक्त से निर्मित सामाग्रियों के व्यापार पर रोक लगाने हेतु खाद्य निरीक्षक के माध्यम से सघन छापामारी अभियान चलाने का निदेश दिया गया।साथ ही उक्त्त छापेमारी के दौरान पकड़े गये दुकानदारों/नकली मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
काली प्रतिमा के विसर्जन एवं छठ पर्व के अवसर पर घाटों पर आने-जाने वाले रास्तों को अलग-अलग रंगों से चिन्हित करते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।
छठ घाटों से कुछ दूर पूर्व ही वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था किये जाने हेतु निदेश दिया गया। साथ हीं छठ घाटों की बैरिकेडिंग कर खतरनाक घाटों को चिन्हित करते हुए चेतावनी बोर्ड लगवाने का निदेश दिया गया।
त्योहारों के अवसर पर प्रतिनियुक्त किए जाने वाले दंडाधिकारियों को पूरे मुस्तैदी के साथ दायित्व निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।
छठ घाटों पर महिलाओं के लिए पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।
शहर में अवस्थित छठ घाटों पर एवं छठ घाट पर आने-जाने के रास्तों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया, जिसका भौतिक निरीक्षण नगर आयुक्त द्वारा किया जायेगा।
पटाखा चलाने के क्रम में हुई असावधानी अथवा शार्ट सर्किट आदि से पंडालों में आग लगने की संभावना के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था करने एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी/ड्राइवर एवं कर्मी सहित को 24X7 तैयार अवस्था में रखने का निदेश दिया गया।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान अथवा अर्घ्य समर्पित किये जाने के दौरान डुबने की संभावना के मद्देनजर गोताखोरों को आवश्यक उपकरण सहित घाटों पर एवं निर्मित कंट्रोल रूम में मुस्तैद रखने का निदेश दिया गया। SDRF / एवं NDRF टीम को भी आवश्यकतानुसार प्रतिनियुक्ति रहेगी।
त्यौहार के दौरान किसी आकास्मिक घटना से निपटने हेतु QRT टीम का तथा घाटों पर मोबाईल मेडिकल टीम का गठन करने का निदेश दिया गया।
सभी घाटों पर पूर्व से पूर्व ब्लीचींग पॉउडर का छिड़काव,साफ-सफाई तथा कूड़े-कचरे का उठाव ससमय करवाते हुए पूरे शहर की भी साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया, जिसका अनुश्रवण नगर आयुक्त द्वारा किया जायेगा।
सोशल मीडिया पर अफवाहों, आपत्तिजनक हालत पोस्ट पर निगरानी रखने, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले संवादों पर रोकथाम लगाने हेतु साइबर सेनानी समूह को सक्रिय अवस्था में रखने का निदेश दिया गया। जन संपर्क विभाग को भी इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
त्यौहारों के अवसर पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु यातायात प्रबंधन के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए गए।
त्यौहारों के अवसर पर किसी प्रकार की साम्प्रदायिक घटना घटित न हो, पानी में डूब कर मरने की घटना न घटे तथा वाहनों से दुर्घटना में जान-माल का नुकसान न हो इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करने का निदेश दिया गया।
त्यौहारों के अवसर पर आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु स्वास्थ्य विभाग नगर निगम एवं अन्य नगर निकायों अग्निशमन विभाग तथा अन्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सभी एसडीओ, एसडीपीओ जिला स्तरीय पदाधिकारी,सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ,सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।