जिला पदाधिकारी ने किया सदर अस्पताल के JE / AES वार्ड का निरीक्षण व्यवस्था का लिया जायजा
सीतामढी बिहार: निरीक्षण के क्रम में सभी दवाईयाँ एवं उपकरण व्यवस्थित पाए गए । फिलहाल कोई भी मरीज चमकी बुखार का भर्ती नहीं था परन्तु किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए हर स्तर पर तैयारी को मुक्कमल देख जिलापदाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की ।
साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चमकी पर नियंत्रण के मद्देनजर विभिन्न विभाग आपसी समन्वय एवं पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्ट कहा एईएस/ चमकी बुखार को लेकर किसी भी तरह कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एईएस वार्ड मे बच्चों के अनुरूप प्रसाधन तथा एक कोने मे खेलने की व्यवस्था के साथ साथ अईसोलेशन केबिन भी बनाया गया है ताकि आवश्यकतानुसार संक्रमित रोगी को अन्य बच्चों से अलग रखा जा सके । साथ मे जिला के पुलिस अधीक्षक , सिविल सर्जन , जिला भी बी डी नियंत्रण पदाधिकारी , जिला कार्यक्रम प्रबंधक , और सदर अस्पताल के अधीक्षक व स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे । इसके अतिरिक्त सभी सी एच सी मे 2 बेड का ए ई एस वार्ड बनाया गया है । सभी तरह की दवाइयां एवं आवश्यक उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।