सत्यनारायण पुत्र सोखीलाल जसवंतनगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र भरा
इटावा से शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
इटावा यूपी: सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानीय) राजेश अरोडा ने अवगत कराया है कि जनपद में प्रचालित नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन – 2023 हेतु नामांकन पत्र बिक्री एवं नामांकन पत्र प्रस्तुतिकरण प्रक्रिया के षष्टम् दिवस तक नगर पालिका परिषद, इटावा के अध्यक्ष पद हेतु कुल 22 नामांकन पत्र क्रय किया गया तथा नगर पालिका परिषद, इटावा के 40 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 412 नामांकन पत्र क्रय किये गये। जिसमें से विभिन्न वार्डाें के सभासद पद हेतु कुल 37 नामांकन पत्र प्राप्त किये जा चुके है।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद, भरथना के अध्यक्ष पद हेतु कुल 36 नामांकन पत्र क्रय किए गए जिसमें से अध्यक्ष पद हेतु कुल 08 नामांकन पत्र प्राप्त हुए तथा नगर पालिका परिषद, भरथना के 25 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 136 नामांकन पत्र क्रय किये गये। जिसमें से विभिन्न वार्डों से सभासद पद हेतु कुल 33 नामांकन पत्र प्राप्त किये जा चुके है। नगर पालिका परिषद, जसवन्त नगर के अध्यक्ष पद हेतु कुल 10 नामांकन पत्र क्रय किए गए जिसमें से अध्यक्ष पद हेतु कुल 01 नामांकन पत्र प्राप्त हुआ तथा नगर पालिका परिषद, जसवन्त नगर के 25 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 101 नामांकन पत्र क्रय किये गये। जिसमें से विभिन्न वार्डों से सभासद पद हेतु कुल 65 नामांकन पत्र प्राप्त किये जा चुके है।
नगर पंचायत, इकदिल के अध्यक्ष पद हेतु कुल 21 नामांकन पत्र क्रय किए गए जिसमें से अध्यक्ष पद हेतु कुल 08 नामांकन पत्र प्राप्त हुए तथा नगर पंचायत, इकदिल के 14 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 83 नामांकन पत्र क्रय किये गये। जिसमें से विभिन्न वार्डों से सभासद पद हेतु कुल 65 नामांकन पत्र प्राप्त किये जा चुके है। नगर पंचायत, बकेबर के अध्यक्ष पद हेतु कुल 51 नामांकन पत्र क्रय किए गए जिसमें से अध्यक्ष पद हेतु कुल 11 नामांकन पत्र प्राप्त हुए तथा नगर पंचायत, बकेबर के 12 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 64 नामांकन पत्र क्रय किये गये। जिसमें से विभिन्न वार्डों से सभासद पद हेतु कुल 31 नामांकन पत्र प्राप्त किये जा चुके है। नगर पंचायत, लखना के अध्यक्ष पद हेतु कुल 28 नामांकन पत्र क्रय किए गए जिसमें से अध्यक्ष पद हेतु कुल 06 नामांकन पत्र प्राप्त हुए तथा नगर पंचायत, लखना के 11 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 40 नामांकन पत्र क्रय किये गये। जिसमें से विभिन्न वार्डों से सभासद पद हेतु कुल 25 नामांकन पत्र प्राप्त किये जा चुके है।