राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाएगा आज
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में होंगे शामिल
आलोक कुमार तिवारी प्रतिनिधि रीवा
रीवा एमपी: भारत सरकार का पंचायती राज मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से 24 अप्रैल को रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को आजादी का अमृत महोत्सव के एक अंग के रूप में मना रहा है। सरकार के समग्र समावेशी विकास की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए यह आयोजन किया गया है। रीवा के एसएएफ मैदान में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर वह देश भर में पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ-साथ विशेष ग्राम सभाओं को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी समारोह में पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। ईग्रामस्वराज-जीईएम एकीकरण का उद्देश्य पंचायतों को ईग्रामस्वराज प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हुए जीईएम के माध्यम से अपने सामान और सेवाओं की खरीद करने में सक्षम बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से शुभारंभ होने वाले इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए पंचायतों और स्थानीय विक्रेताओं दोनों को इस पहल को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिसके परिणामस्वरुप संपूर्ण क्रेता-विक्रेता ईको-सिस्टम को विकसित करने में सहायता मिलेगी। इससे डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को मजबूत बनाने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी देश के एक करोड़ 25वें लाख हितग्राही को स्वामित्व संपत्ति कार्ड सौंपेंगे। रीवा संभाग के सिंगरौली जिले के ग्राम धतुरा निवासी दिलीप कुमार पाल तथा रानू पाल एवं ग्राम गड़हरा निवासी सूरजलाल साकेत तथा सीता साकेत प्रधानमंत्री जी के हाथों स्वामित्व सम्पत्ति कार्ड प्राप्त होगा। यह देश में स्वामित्व योजना के तहत 1.25 करोड़ संपत्ति कार्ड वितरण की उपलब्धि का प्रतीक है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) अभियान के लिए “समावेशी विकास” थीम का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव- समवेशी विकास” पर एक समर्पित वेबसाइट और मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव-समावेशी विकास अभियान के तहत स्वामित्व-मेरी संपत्ति, मेरा हक विषय का लक्ष्य अगस्त 2023 तक स्वामित्व योजना के तहत 1.50 करोड़ “अधिकारों के रिकॉर्ड”/संपत्ति कार्ड बनाना है।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 4 लाख से अधिक लाभार्थियों के गृह प्रवेश’ के आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी भागीदारी करेंगे। वर्तमान में गृह प्रवेश कार्यक्रम के लिए 4.11 लाख घर तैयार हैं। प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत लगभग 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के भूमि पूजन समारोह में भी शामिल होंगे। इस अवसर पर रीवा जिले में जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री रीवा-इतवारी ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और अन्य रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री श्री कपिल मोरेश्वर पाटिल, मध्य प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, मध्य प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री राम खेलावन पटेल, मध्यप्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, श्री इकबाल सिंह बैंस, पंचायती राज मंत्रालय के सचिव श्री सुनील कुमार, ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव श्री शैलेश कुमार सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्य प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव श्री मलय श्रीवास्तव और अन्य गणमान्य व्यक्तियोंं के साथ-साथ भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। मध्य प्रदेश के रीवा में एनपीआरडी-2023 कार्यक्रम का दूरदर्शन द्वारा डीडी न्यूज, डीडी नेशनल और डीडी इंडिया के माध्यम से 24 अप्रैल, 2023 को सुबह 11:30 बजे से लाइव प्रसारण किया जाएगा।