सुरसंड में धावा दल ने की छापेमारी आठ बाल श्रमिकों को कराया विमुक्त
विभागीय निर्देश के आलोक में श्रम विभाग की जिला धावा दल द्वारा सुरसंड प्रखण्ड मुख्यालय में विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जांच अभियान चलाया गया। श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने बताया विभाग के निर्देश पर धावा दाल के द्वारा सुरसंड प्रखण्ड मुख्यालय में विभिन्न प्रतिष्ठान में सघन जांच अभियान चलाई गई। जाँच के क्रम में छह प्रतिष्ठान से आठ बालश्रमिकों को जिला में गठित धावा दल द्वारा मुक्त कराया गया है। श्रम अधीक्षक ने बताया छह प्रतिष्ठान के मालिक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है, एवं बालश्रमिकों को बाल कल्याण समिति के आदेश से बाल गृह में आवासित कराई जाएगी। धावा दल के कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने बताया साईकिल दुकान, टेलर्स, इंजीनियरिंग, होटल से बच्चो को विमुक्त कराया गया है| बच्चो से कार्य करवाना कानूनन अपराध है। उलंघन करने वाले को आर्थिक दंड के साथ कारावास की सजा का प्रावधान है। यह कार्रवाई आगे भी चलाई जाएगी। जिला धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंद्रनाथ राम, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार , आदित्य कुमार , प्रमोद कुमार , प्रथम संस्था के प्रतिनिधि बिरेन्द्र कुमार , प्रथम चाइल्ड लाइन से बिपेंद्र ठाकुर शामिल रहे।