शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं भयमुक्त पंचायत उप चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी शुरू
सीतामढ़ी: जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। पंचायत उपचुनाव का सफलतापूर्वक संचालन के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में विमर्श सभाकक्ष में चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कोषांग अभी से अपना कार्य करना शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी तरह की कोताही पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। सभी गठित कोषांग अपना माइक्रो प्लान तैयार कर लें।इस चुनाव को पूरी गंभीरता के साथ लें। बैठक में नामांकन, स्क्रुटनी ,नाम वापसी, मतदान ,स्ट्रांग रूम, मतगणना प्रशिक्षण ,सामग्री कोषांग ,विधि व्यवस्था सहित गठित अन्य सभी कोषांगो की बारी-बारी से समीक्षा की गई एवं इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा किए।
पंचायत उपचुनाव- 2023 को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। नामनिर्देशन की तिथि 3 मई 2023 से 9 मई 2023 तक तय की गई है। इसके लिए 11:00 पूर्वाहन से 4:00 अपराहन तक की अवधि निर्धारित की गई है।
समीक्षा की अंतिम तिथि 12 मई 2023 निर्धारित की गई है। इसकी अवधि 11:00 पूर्वाहन से 4:00 अपराहन तक निर्धारित की गई है। अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 15 मई 2023 निर्धारित है। इसके लिए 11:00 पूर्वाहन से 4:00 अपराह्न तक की अवधि निर्धारित है।
अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन 15 मई 2023 को अपराहन 4:00 बजे के बाद किया जाएगा।
मतदान की तिथि 25 मई 2023 7:00 पूर्वाहन से 5:00 अपराहन तक निर्धारित है। जबकि मतगणना 27 मई 2023 को पूर्वाहन 8:00 बजे से निर्धारित है।
बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच कृष्ण प्रसाद गुप्ता ,जिला भू अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार ,जिला परिवहन पदाधिकारी रविंद्र नाथ गुप्ता ,अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण मोहम्मद मुमताज आलम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह सहित सभी कोषंगो के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।