माटीकला कौशल विकास योजना से सम्बन्धित व्यवसायिक लाभार्थियों के ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा
इटावा यूपी: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार कार्यक्रम योजना एवं माटीकला कौशल विकास योजना से सम्बन्धित व्यवसायिक लाभार्थियों के ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। लाभार्थी की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो । योजना में लाभार्थी को साक्षर होना चाहिये एवं परम्परागत कारीगर/तहसीलदार द्वारा चिन्हित होना चाहिये।
वित्तीय वर्ष में योजना का लक्ष्य 04 उद्यमियों को इकाई की स्थापना बैंक वित्त पोषण के माध्यम से कराया जाना है। प्रस्तावित योजना हेतु आवेदन पत्र ऑफलाइन आमंत्रित किये है। चयन समिति द्वारा कार्यवाही पूर्ण करने के बाद समस्त संलग्नकों (आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान द्वारा जनसंख्या प्रमाण पत्र, दो फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट) सहित प्रपत्रो की हार्ड कापी स्वहस्ताक्षरित कर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 24ए, एस०डी० फील्ड, इटावा में प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे के मध्य अथवा दूरभाष नं0 9580503183 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।